क्या आप के पास भी आते हैं लॉटरी जीतने वाले मैसेज, तो पढ़िए सरकार का ये ट्वीट, फिर आप भी सब समझ जाएंगे....

 पीआईबी फैक्ट चेक: अगर आपके फोन पर भी लॉटरी के फर्जी मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यह ठगी का नया तरीका हो सकता है।
 | 
scam
अक्सर हमारे मोबाइल पर कुछ ऐसे मैसेज आते हैं जिन्हें हम सच मानकर खोल देते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जाते हैं। आजकल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। जहां लोगों के मोबाइल पर लॉटरी जीतने का मैसेज आ रहा है। लोग इसे सच मानकर खोल रहे हैं और फिर ठगी का शिकार हो रहे हैं।Read Also:-Gold And Silver Price: चांदी हुई 75 हजार के पार, ये है 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत, जाने क्या आपके शहर में सोने-चांदी का हाल

 

ऐसे में क्या आपको भी सरकार की तरफ से कोई लॉटरी का मैसेज मिला है? अगर हां, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि अगला नंबर आपका भी हो सकता है। इस बीच पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मैसेज की सत्यता की जांच की और पाया कि यह एक फेक मैसेज है जो लोगों को भेजा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पीआईबी ने क्या कहा...

 

PIB ने फर्जी लॉटरी के मैसेज को लेकर ट्वीट किया है और लोगों से सावधान रहने को कहा है। पीआईबी (PIB) ने कहा कि ऐसे किसी भी फेक मैसेज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है और न ही इसे खोलने की जरूरत है। (पीआईबी) ने कहा कि लॉटरी के नाम से कोई मैसेज, ईमेल या कॉल आए तो उसे न खोलें... साइबर ठगों द्वारा ठगी का यह नया तरीका हो सकता है।

 


पीआईबी (PIB) ने कहा, फर्जी लॉटरी मैसेज से अलर्ट! भारत सरकार कोई लॉटरी नहीं चला रही है। यह ठगों द्वारा किया गया घोटाला है जो लोगों को भेजा जा रहा है। इन लोगों के साथ कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें।

 price

आप फैक्ट चेक भी कर सकते हैं
अगर आप भी किसी मैसेज का फैक्ट चेक करना चाहते हैं तो आप पीआईबी फैक्ट चेक की वेबसाइट से खबर की सच्चाई जान सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 पर या फिर मेल से भी फैक्ट चेक कर सकते हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।