Gold And Silver Price: चांदी हुई 75 हजार के पार, ये है 10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत, जाने क्या आपके शहर में सोने-चांदी का हाल
सोमवार को सोना 60538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 75910 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। इससे पहले सोना 60 हजार के स्तर को पार कर चुका है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने-चांदी का क्या हाल है।
Apr 17, 2023, 15:16 IST
|
अगर आप आज सोने के गहने या अंगूठी खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले इस खबर को जरूर देख लें। जी हां, सोमवार को सोना चांदी बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। आज बाजार खुलने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। बाजार के जानकारों के मुताबिक दोनों की कीमतें फिलहाल ऊंची बनी रहेंगी।Read Also:-DL Transfer : ड्राइविंग लाइसेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे ट्रांसफर करें? यह है एक इसकी आसान प्रक्रिया
सोमवार को सोना 60538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 75910 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। इससे पहले सोना 60 हजार के स्तर को पार कर चुका है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने-चांदी का क्या है हाल...
ये हैं सोने के भाव
सोमवार को बाजार खुलते ही सोने में 209 रुपये की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद इसकी कीमत 60538 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। ये दरें जून के वायदा बाजार के लिए हैं।
सोमवार को बाजार खुलते ही सोने में 209 रुपये की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद इसकी कीमत 60538 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। ये दरें जून के वायदा बाजार के लिए हैं।
चांदी की यही स्थिति है
एमसीएक्स (MCX) पर चांदी का भाव 255 रुपये की बढ़त के साथ 75910 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इसके चलते अगर कोई चांदी में खरीदारी या निवेश करने का मन बना रहा है तो उसके लिए यह बेहतरीन मौका है।
एमसीएक्स (MCX) पर चांदी का भाव 255 रुपये की बढ़त के साथ 75910 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इसके चलते अगर कोई चांदी में खरीदारी या निवेश करने का मन बना रहा है तो उसके लिए यह बेहतरीन मौका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव
कॉमेक्स फ्यूचर गोल्ड की बात करें तो इसमें लगातार 7 हफ्तों से बढ़ोतरी हो रही है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूएस फेड (US Fed) रिजर्व मई में एक बार फिर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिलेगा। अनुमान है कि भविष्य में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
कॉमेक्स फ्यूचर गोल्ड की बात करें तो इसमें लगातार 7 हफ्तों से बढ़ोतरी हो रही है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूएस फेड (US Fed) रिजर्व मई में एक बार फिर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिलेगा। अनुमान है कि भविष्य में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
आपके शहर में सोने चांदी का क्या रेट है:-
सिटी गोल्ड (10 ग्राम) 22 कैरेट
- दिल्ली 55,090
- कोलकाता 55, 940
- चेन्नई 56,500
- बैंगलोर 55,990
- मुंबई 55,940