गलती से दूसरे के खाते पैसा हो गया है ट्रांसफर, यह तरीका अपनाएं, पैसा वापस मिल जाएगा

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) हमें सुविधाओं के साथ जोखिम भी देता है। कई बार ऑन लाइन फंड ट्रांसफर में गलती से दूसरे के खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं। उस स्थिति में आपको यह करना होगा।
 | 
online transaction
ऑनलाइन (Online) से सब कुछ आसान हो गया है। अब घर बैठे ही शॉपिंग से लेकर बिल जमा, दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कुछ ही सेकेंडाें में कर देते हैं। इससे हमारा काफी टाइम बच जाता है। परंतु कई बार जल्दबाजी कहें या कोई छोटी सी चूक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय गड़बड़ कर देती है। ऐसे में किसी दूसरे के खाते में रुपये में पहुंचे पर हमें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। जिसके बाद हम ऑनालाइन ट्रांजिक्शन, ट्रासफर करते समय बहुत सावधानी बरतते हैं। 

कई बार सवाल उठता है कि अगर किसी छोटी से चूक के कारण किसी दूसरे के खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाएं तो शिकायत कहां की जाए, क्या वह पैसा हमें वापस मिल सकता है?, इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बताने वाले हैं। 

 

किसी दूसरे के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर होने पर आपको यह करना होगा

  • अगर आपने गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक में जाकर जानें कि किसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है।
  • अब जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे गलती से ट्रांसफर हो गए हैं उसके बैंक से जाकर संपर्क करें।
  • गलती से पैसे ट्रांसफर होने का प्रमाण देकर आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है।
  • रिजर्व बैंक के अनुसार आपकी अनुमति के बिना पैसा निकाल लिया जाता है तो आपको तीन दिनों के अंदर बैंक इस घटना की जानकारी देनी होगी।
  • ऐसा करने से आपका पैसा बच सकता है. बैंक आपके अकाउंट में पैसा वापस भेज देगा।

फेक कॉल, लिंक, मेसेज से हो रहीं काफी घटनाएं

 

ऑनलाइन जमाने हैकर लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। वह फेक कॉल कर खाता, एटीएम(ATM), क्रेडिट कार्ड की जानकारी हांसिल करते हैं या मेसेज, व्हॉट्सएप के जरिये लिंक भेजकर प्रलोभन देते हैं। लिंक पर क्लिक होते हुए आपकी जानकारी उनके पास पहुंच जाती है और कुछ ही सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।  Read also : IDFC FIRST BANK में खोलिए बचत खाता और लीजिए 66% ज्यादा ब्याज, Credit Card भी लाइफटाइम फ्री।

 

 गूगल-पे(Google Pay), फोन-पे (Phone Pay) या पेटीएम(Paytm) का कस्टयूमर केयर(Custumer care number) गूगल पर सर्च करने से बचें

 

कई बार ऑनलाइन ट्रांजिक्शन में हमें समस्या होती है या एप काम नहीं कर रही होती है तो हम कस्ट्यूमर केयर नंबर तलाश करते हैं। इसके लिए कई बार हमें गुगल में जाकर कस्ट्यूमर केयर नंबर ले लेते हैं। आप उस नंबर को डायर करते हैँ तो हैकर कस्ट्यूमर केयर की तरह बात करते हैँ और आपके खाते संबंधी जानकारी लेकर अकाउंट खाली कर देते हैं। इस लिए गूगल से इन नंबरों को लेने से बचे। मीडिया रिपोर्टस में इस तरह के कई मामले रोज आते हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।