Airtel 28 दिन तक रोजाना दे रही 500MB एक्स्ट्रा Data, अब नहीं होगी नेट पैक खत्म होने की टेंशन

  एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स के लिए रोजाना एक्ट्रा डेटा (free data) देने का नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान के जरिये रोजाना मिल रहे डाटा के अलावा अलग से डाटा (additional data) मिलेगा।

 | 
Airtel के रोजाना 2 GB डाटा वाले Recharge Plan, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और amazon Prime
आजकल हर व्यक्ति के लिए इंटरनेट बेहद जरूरी (internet users) है। पढ़ाई से लेकर दफ्तर के काम और गेम खेलने से लेकर फिल्म देखने तक में इंटरनेट काम आ रहा है। ऐसे में डाटा का उपयोग भी बढ़ गया है, लेकिन अक्सर रिचार्ज पैक (data pack) के साथ मिल रहा डाटा (daily data) पूरा नहीं हो पाता है और यूजर्स परेशान होते हैं। जिसके चलते उन्हें अलग से डाटा पैक लेना पड़ता है या फिर सोच समझकर इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Airtel मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

दरअसल एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स के लिए रोजाना एक्ट्रा डेटा (free data) देने का नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान के जरिये रोजाना मिल रहे डाटा के अलावा अलग से डाटा (additional data) मिलेगा, जिससे आप अपनी पसंद की फिल्म देख सकते हैं या फिर गेम खेल सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं इस एक्स्ट्रा डाटा पैक के बारे में। यह भी पढ़ें: Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data

 

दरअसल, एयरटेल (Airtel) अपने 249 रुपये के रिचार्ज प्लान (recharge plan) के साथ 500MB फ्री डेली डाटा (500MB free data) दे रही है। हालांकि इस फ्री डाटा को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए यूजर्स को रोजाना रिडीम करना होगा। जिसके बाद यूजर्स को रोजाना 500 एमबी डाटा (500MB free data daily) अतिरिक्त मिल सकता हैं। हालांकि रिचार्ज करते समय ग्राहकों को यह ध्यान रखना होगा कि फ्री डेटा का यह ऑफर सिर्फ 249 रुपये के विशेष प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर ही लागू होगा।

 

Airtel 249 Recharge Plan Benifits

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के 249 रुपये का प्लान एयरटेल में पहले से चालू है, कंपनी ने इसमें यह नया बेनिफिट जोड़ा है। इस प्लान में मिल रहे अन्य लाभों को एयरटेल (Airtel) ने पहले जैसा ही रखा है, बस अब इसमें 500MB फ्री एडिशनल डाटा (additional data) भी जोड़ा दिया है। पहले इस प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता था और डेली डाटा की लिमिट को बढ़ाकर 2GB कर दिया है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling), डेली 100 एसएमएस (free SMS) भी इस प्लान में मिलते हैं। Read Also : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

Airtel 249 Recharge Plan Validity

249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जबकि पहले इस प्लान में प्रति दिन 1.5GB डाटा दिया जाता था, जो कुल 42GB हुआ, हालांकि अब इस प्लान में 28 दिनों में कुल 56GB डाटा रोज मिलेगा। Jio मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

How to get 500MB extra daily data

  • रोजाना 500 MB एडिशनल फ्री डाटा (500MB additional data) पाने के लिए आपको अपने एयरटेल सिम कार्ड (airtel sim card) को 249 रुपए से रिचार्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड (download airtel thanks app) करना होगा।
  • एयरटेल थैंक्स ऐप में रिडीम फ्री 500MB डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना हाेगा।
  • यूजर्स को अगले 28 दिनों तक हर रोज इस डाटा रिडीम की प्रक्रिया करनी होगी।

 

AIRTEL के इस प्लान के अन्य फायदे

249 रुपये वाले इस प्लन में ग्राहकों को एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल (amazon prime video mobile edition trial), 1 साल के लिए शॉ अकादमी, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हैलो ट्यून्स सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक (wynk music) और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ये सभी बेनिफिट्स भी ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के जरिये ही क्लेम कर सकते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।