घर बैठै Loan दे रही ये मोबाइल एप, बस डाउनलोउ करें और KYC पूरी करते ही मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे
आज हम आपको ऐसी ही कुछ कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर बैठे आपको Personal Loanदे सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे इन कंपनियों से आसानी से लोन मिलता है। इसके अलावा लोन लेने के लिए किन कागजातों की पड़ेगी जरूरत...
Mon, 18 Apr 2022
| 
Quick Loan App: अगर आपको लोन (Personal Loan) की जरूरत है और हम आपसे कहें कि घर बैठै मोबाइल एप डाउनलोड (Loan App Download) करनी होगी और कुछ ही देर में आपको 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा। क्या आप यकीन करोंगे? आपका जवाब होगा कि ऐसा भी कहीं होता है, लोन लेने के लिए तो बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं तब कहीं जाकर लोन मिलता है, लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसी मोबाइल एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको घर बैठे बेहद कम कागजी कार्रवाई पर लोन उपलब्ध करा सकती हैं।
दरअसल देश में लोन देने के लिए स्टार्टअप कंपनियों (Loan App) ने कारोबार शुरू कर दिया है। यह कंपनियां बिना कागजी कार्रवाई के लोन देती हैं। कंपनियों की तरफ से लोन देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और अगर आपकी केवाईसी पूरी है तो आपको 10 मिनट से लेकर 24 घंटे में लोन मिल जाएगा और इसका पैसा आपके खाते में आ जाएगा। Read Also: Airtel Data Plan: Airtel दे रहा कम प्राइस में 15GB डाटा के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट, जानें कीमत
मोबाइल एप से कैसे मिलेगा Personal Loan
यह पूरी प्रक्रिया काफी आसान है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर बैठे आपको लोन दे सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे इन कंपनियों से आसानी से लोन मिलता है। इसके अलावा लोन लेने के लिए किन कागजातों की पड़ेगी जरूरत... Read More. BSNL 1 year Validity Prepaid Plan : अब 365 नहीं, बल्कि 395 दिनों की वैधता वाला प्लान सिर्फ 797 रूपए में, जल्दी कराएं recharge
Money View
अगर पर्सनल लोन की जरूरत हो तो Money View आपकी मदद कर सकती है। यह कंपनी 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराती है। लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 5 साल की होती है। कंपनी का दावा है कि वे आरबीआई की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हैं और अगर लोग ऐप का इस्तेमाल करें तो उनको 2 घंटे के भीतर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। अब यह कंपनी क्रेडिट कार्ड की तरह फिजिकल कार्ड भी जारी करने लगी है, जिसमें 0% ब्याज दर पर आपको हर महीने के लिए कंपनी लिमिट देती है।
Mpokket
Mpokket आपकी छोटी जरूरतों को पूरा करने वाली एक बेहतरीन कंपनी हो सकती है। यह 500 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक का लोन उपलब्ध कराती है। कंपनी केवाईसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करती है। इसके लिए आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पैन कार्ड होना जरूरी है। कंपनी स्टूडेंट्स से लेकर सैलरीड प्रोफेशनल्स को लोन उपलब्ध कराती है। एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
LazyPay
PayU कंपनी द्वारा lazypay नाम से शुरू की गई लोन कंपनी भी आपको 500 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की क्रेडिट लिमिट उपलब्ध कराती है। कंपनी 0% ब्याज दर पर यह लिमिट उपलब्ध कराती है, हालांकि यदि आप इस पैसे को ईएमआई में चुकाना चाहे तो कंपनी मामूल ब्याज लेती है और आप इस राशि को ईएमआई में चुका सकते हैं। खास बात यह है कि आप किसी भी समय पूरी राशि चुकाकर लोन बंद कर सकते हैं और दोबारा उस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब कंपनी Lazycard भी उपलब्ध करा रही है, जिसके जरिये आप इस लिमिट को किसी भी स्टोर पर खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के जरिये भी आप लिमिट का पैसा इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से डाउनलोड करें एप
Feropay
Feropay 1000 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक की क्रेडिट लिमिट उपलब्ध कराती है। इस लिमिट को अगर आप एक महीने में चुका देंगे तो आपको कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। लिमिट को आप किसी भी यूपीआई कोड को स्कैन करके खर्च कर सकते हैं। एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Google pay या GPay
GPay यूपीआई एप है। यह लोन उपलब्ध नहीं कराती, लेकिन कंपनी ने अपने साथ कुछ लोन कंपनी को जोड़ रखा है। अगर आपने गूगल पे डाउनलोड नहीं कर रखा है तो एप डाउनलोड करें और लोन सेक्शन में जाकर लोन के लिए अप्लाई करें। इसमें आपको दो फायदे होंगे। एक आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की एप मिल जाएगी, दूसरी आपको लोन भी मिल जाएगा। एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
डिस्क्लेमर: हमने पाठकों की सुविधा के लिए कंपनी की वेबसाइट पर किए गए दावों के आधार पर यह खबर बनाई है। लोन लेने से पहले कंपनी की शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लें। किसी भी विवाद के लिए खबरीलाल जिम्मेदार नहीं होगी।