Airtel Data Plan: Airtel दे रहा कम प्राइस में 15GB डाटा के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट, जानें कीमत
Airtel के 148 रुपये में डेटा प्लान गजब का पेश करती है। इस प्लान में Airtel 15GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। प्लान की खास बात है कि यह स्मार्ट रिचार्ज पैक के साथ भी लागू होता है व मौजूदा प्लान के खत्म होने तक जारी रहता है। डेटा खत्म होने के बाद 50p/mb का चार्ज लागू होता है।
Updated: Apr 15, 2022, 16:00 IST
|
भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने बीते कुछ दिनों से टैरिफ में इजाफा किया है, साथ ही साथ इंटरनेट डेटा की कीमत बढ़ा दी है। इस समय अधिकतर काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे हैं। जिससे ग्राहक को 24 घंटे इंटरनेट डेटा की आवश्यकता होती है। समय की नजाकत को समझते हुए एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया समेत सभी कंपनियों के टैरिफ बढ़ चुके हैं। Read More. BSNL 1 year Validity Prepaid Plan : अब 365 नहीं, बल्कि 395 दिनों की वैधता वाला प्लान सिर्फ 797 रूपए में, जल्दी कराएं recharge
कीमत 150 रुपये से भी कम, डाटा 15GB
एक दिन के लिए मिलने वाले डाटा खत्म होते ही हमारे इंटरनेट से होने वाले कार्यों मे रुकावट आने लगती है। ऐसे में जरूरत है सस्ती कीमत में भरपूर डेटा की तो आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे डेटा पैक के बारे में बताने जा रहें। जो सिर्फ 150 रुपये से भी कम की कीमत में मिलता है। इसके साथ ही कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं।
एयरटेल(Airtel) 148 Data Plan Details
Airtel के 148 रुपये में डेटा प्लान गजब का पेश करती है। इस प्लान में Airtel 15GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा देता है। प्लान की खास बात है कि यह स्मार्ट रिचार्ज पैक के साथ भी लागू होता है व मौजूदा प्लान के खत्म होने तक जारी रहता है। डेटा खत्म होने के बाद 50p/mb का चार्ज लागू होता है। Read More. Jio Recharge Plan : जियो में अब 28 दिन नहीं 30 दिनों में कराना होगा रिचार्ज, रोजाना मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 GB Data
प्लान के एक्स्ट्रा की बात करें तो प्लान एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक (Xstream Mobile Pack) का 28 दिनों तक सब्सक्रिप्शन भी देता है।
प्लान के एक्स्ट्रा की बात करें तो प्लान एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक (Xstream Mobile Pack) का 28 दिनों तक सब्सक्रिप्शन भी देता है।