Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, अब 1 साल की जगह 6 महीने के लिए ही मिलेगी यह सर्विस
एयरटेल पोस्टपेड के 5 प्लान ऑफर करती है। इसमें से 4 चार प्लांस पर एक साल के लिए Amazon Prime Membership एक साल के लिए मिलती थी, जो अब 6 महीने कर दी गई है। इन प्लान्स में 499 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये वाले प्लान शामिल है।
Apr 19, 2022, 15:48 IST
|
AIRTEL AMAZON PRIME VIDEO SERVICE POSTPAID: टेलीकाॅम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल एयरटेल ने अपने प्लांस (Airtel Postpaid Plans) के साथ फ्री मिलने वाले अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime Membership) की अवधि घटाकर आधी कर दी है। ऐसे में अब ग्राहकों को पूरे एक साल तक अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) की सुविधा नहीं मिलेगी।
Airtel के साथ पहले एक साल के लिए मिलती थी Amazon Prime Membership
कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अब एयरटेल के पोस्टपेड प्लांस (Airtel New Postpaid Plans) के साथ मिलने वाले अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप सिर्फ 6 महीने ही होगी। इससे पहले कंपनी अपने प्लांस के साथ 1 साल के लिए अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप देती थी। ऐसे में अब ग्राहकों को अमेजॉन प्राइम का फायदा प्लान लेने के महज 6 महीने तक ही मिलेगा। इससे ज्यादा इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को या तो अपना प्लान अपग्रेड करना होगा या फिर अमेजाॅन प्राइम का फायदा उठाने के लिए पैसे चुकाने होंगे। Read More. Jio Recharge Plan : जियो में अब 28 दिन नहीं 30 दिनों में कराना होगा रिचार्ज, रोजाना मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 GB Data
5 Postpaid Plans ऑफर करती है Airtel
बता दें कि एयरटेल पोस्टपेड के 5 प्लान ऑफर करती है। इसमें से 4 चार प्लांस पर एक साल के लिए Amazon प्राइम की मेंबरशिप एक साल के लिए मिलती थी, जो अब 6 महीने कर दी गई है। इन प्लान्स में 499 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये वाले प्लान शामिल है। हालांकि कंपनी ने यह बदलाव सिर्फ अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप में किया है। इसके अलावा इन प्लांस में मिलने वाले अन्य लाभ पहले की तरह ही हैं। जिसमें एक साल के लिए डिस्जी प्लस हॉट स्टार (Disney+ Hotstar mobile) और एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xtream) का एक साल का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
Airtel 399 Plan
इस प्लान में कंपनी 40 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा देती है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। Airtel Thank rewards के तौर पर इस प्लान में सिर्फ एयरटेल एक्सट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन ही मिलता है।
Airtel 499 Plan
इस प्लान में 75 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा है। इस प्लान में मिलने वाले एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड में एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार, छह महीने के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलता है। Read Also: Airtel Data Plan: Airtel दे रहा कम प्राइस में 15GB डाटा के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट, जानें कीमत
Airtel 999 Plan
यह प्लान फैमिली प्लान के तौर पर पेश किया गया है। इसमें 1 रेग्युलर और 2 एडऑन पोस्टपेड कनेक्शन दिए जाते हैं। इन तीनों का एक ही बिल आता है। इस प्लान में 100 जीबी डेटा मिलता है। खास बात यह है कि जिनता डेटा बचता है वह अगले महीने रोल ओवर हो जाएगा। यानि अगर आपका 50 जीबी डेटा बच गया तो आप अगले महीने 150 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में मिलने वाले एयरटेल थैंक्स रिवॉर्ड में एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार, छह महीने के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलता है।
Airtel 1199 Plan
यह भी फैमिली प्लान है। इसमें मिलने वाले सभी लाभ एयरटेल के 999 रुपए वाले प्लान जैसे ही हैं। इस प्लान में भी 3 कनेक्शन जिसमें एक रेग्युलर और 2 एड ऑन कनेक्शन होंगे, लेकिन इस प्लान में 150 GB डेटा रोलओवर सुविधा के साथ मिलता है। खास बात यह है कि इस प्लान के एयरटेल थैंक्स बैनिफिट्स में मंथली बेसिस पर नेटफ्लिक्स का बेसिक (Netflix Standard monthly subscription) सब्सक्रिप्शन मिलता है, शेष एयरटेल थैंक्स बैनिफिट्स भी एयरटेल 999 वाले प्लान जितने ही हैं।
Airtel 1599 Plan
यह भी फैमिली प्लान है। हालांकि इस प्लान में 4 कनेक्शन मिलते हैं, जिसमें एक रेग्युलर और 3 एड ऑन कनेक्शन हैं। इसके अलावा इस प्लान में 250 GB डेटा रोल ओवर सुविधा के साथ मिलता है। वहीं अनलिमिटेड कॉल और रोजान 100 एसएमएस के साथ ही ISD कॉल के लिए 200 मिनट मिलते हैं। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स इस प्लान में भी मंथली बेसिस पर नेटफ्लिक्स, छह महीने के लिए अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार और एक साल के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एप का सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट प्रोटक्शन मिलता है।
Amazon Prime Membership के 3 प्लान
अगर आपके पाेस्टपेड प्लांस पुराने हो चुके हैं और Amazon Prime Membership का लाभ मिलना बंद हो चुका है तो इसके लिए अलग से इसकी मेंबरशिप ले सकते हैं। कंपनी मंथली, क्वार्टरली और एनुअली बेसिस पर मेंबरशिप ऑफर करती है। इसक लिए 179 रुपए में एक महीने, 459 रुपए में तीन महीने और 1499 रुपए में एक साल की मेंबरशिप मिलती है। अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप पर 10 लाख से ज्यादा सामान मंगवाने पर 1 दिन में डिलीवरी की सुविधा, इसके अलावा फ्री डिलीवरी और अमेजॉन प्राइम वीडियो, अमेजॉन म्यूजिक के अलावा अन्य कई लाभ मिलते हैं।