भारत में बंद होगा whatsapp! नई पॉलिसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

 | 

WhatsApp पर देश में तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। इस सम्बंध में कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलिसी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि यह नीति भारत के नागरिकों की निजता के अधिकार का हनन करती है।

वकील चैतन्य रोहिल्ला ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने कहा है कि whatsapp की यह नीति भारत के नागरिकों की ऑनलाइन गतिविधि में 360 डिग्री प्रोफाइल व्यू देती है। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्ति की राइट टू प्राइवेसी का हवाला देते हुए कहा है कि इससे किसी भी व्यक्ति की निजी और व्यक्तिगत गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है और यह कार्य बिना किसी सरकारी निरीक्षण के किया जा सकता है।

Signal को खूब किया जा रहा है Download, आप भी अपने WhatsApp Group को ऐसे करें Transfer

याचिकाकर्ता ने कंपनी की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा, रोहिल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को एक दिशा-निर्देश देने की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि whatsapp यूजर्स के किसी भी डेटा को किसी थर्ड पार्टी या फेसबुक व उसकी कंपनियों के साथ साझा न करे।

सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A32 लाॅन्च, जानें फोन की खूबी और कीमत

याचिका में कहा है कि whatsapp की ओर से यूजर्स के डेटा को तीसरे पक्ष और फेसबुक को शेयर करना गैरकानूनी है, क्योंकि वह (वॉट्सऐप) केवल उन उद्देश्यों के लिए सूचना का उपयोग कर सकता है, जो यथोचित रूप से उस उद्देश्य से जुड़े हो, जिसके लिए सूचना दी गई थी।

दरअसल,  8 फरवरी को whatsapp की की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू होगी। यदि यूजर ने इसे स्वीकार नहीं किया तो वे वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स से पूछ रहा है कि या तो फेसबुक के साथ डेटा साझा करने के लिए अपनी सहमति दें या फिर 8 फरवरी के बाद वह ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join
https://khabreelal.online/gadgets/mobile/applications/whatsapp-to-before-long-get-read-later-element-heres-what-you-need-to-know/

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।