WhatsApp Chat Lock: आ गया चैट लॉकिंग फीचर, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp चैट लॉक: व्हाट्सएप ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, क्या है इस नए फीचर का फायदा? आइए जानते हैं।
 | 
WHATSAPP
मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने चैट लॉक फीचर लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स किसी भी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद सिर्फ आप ही अपने चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमेट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा।READ ALSO:-संचार साथी: खो गया या चोरी हुआ फोन ढूंढगी सरकार, आप भी इस तरह उठा सकते हैं फायदा

 

इस फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि वॉट्सऐप में आया नया लॉक फीचर आपकी चैट को और सिक्योर बना देगा। चैट पासवर्ड से सुरक्षित फोल्डर में होंगी। इस वजह से, सूचना या संदेश की सामग्री दिखाई नहीं देगी।

 

चैट लॉक फीचर के जरिए चैट को कैसे लॉक और हाइड करें?
  • इस फीचर के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।
  • अब जिस चैट को लॉक करना है उसमें जाएं और उसे हाइड करें।
  • उस चैट वाले खाते की प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें।
  • अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगी।
  • इसी तरह आप अन्य चैट्स को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।
  • लॉक और छुपी हुई चैट को कैसे एक्सेस करें?

 monika

व्हाट्सएप खोलें।
  • अब ऐप के होम पेज में चैट के नीचे स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखेगा, जिसे टैप करना होगा।
  • अब पासवर्ड या फिंगरप्रिंट डालें, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

 price

जल्द ही आप इस फीचर में अलग पासवर्ड रख सकेंगे
इस फीचर में फिलहाल उसी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन की स्क्रीन को लॉक करने के लिए किया जाता है। इस वजह से अगर किसी को आपके मोबाइल का पासवर्ड पता चल जाता है तो वह आपकी लॉक्ड चैट को एक्सेस कर सकता है। हालांकि आने वाले दिनों में कंपनी इस फीचर में यूजर्स को कस्टम पासवर्ड सेट करने का विकल्प दे सकती है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।