फ्रॉड कॉल्स बंद करेगा WhatsApp का ये फीचर, अब कोई भी नहीं कर पाएगा ठगी.....
WhatsApp New Feature: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए WhatsApp ये नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर में आपके साथ कोई भी फ्रॉड नहीं हो पायेगा।
Mar 7, 2023, 00:00 IST
| 
आजकल व्हाट्सऐप के जरिए धोखाधड़ी के मामलों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऑनलाइन स्पैमर अब वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज कर यूजर्स को ठग रहे हैं। ऐसे फेक कॉल्स को रोकने के लिए वॉट्सऐप साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर लाने जा रहा है, जिसमें यूजर्स अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को म्यूट कर सकेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में इस फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है।Read Also:-टोल की कीमतें बढ़गी! याद करें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान-यदि आप अच्छी सड़कें चाहते हैं, तो आपको चुकानी होगी टोल की कीमत
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले कॉल से बचा सकता है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स म्यूट हो जाएंगी। ऐसे में आप इन म्यूट कॉल्स को नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल्स टैब में देख पाएंगे। इसकी मदद से पता चलेगा कि किसने कॉल किया था। ऐसे में इस फीचर की मदद से फ्रॉड कॉल्स और ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से भी निजात मिल सकेगी।
पिछले साल व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर लॉन्च किया था, जो ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर को एक ही जगह पर एक जैसे ग्रुप बनाने में मदद करता है। हालांकि, इस फीचर में एक बड़ी खामी देखने को मिली। इस फीचर की वजह से एक साथ जोड़े गए ग्रुप के मेंबर्स एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट नंबर देख सकते हैं। ऐसे में स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ती चली गई। लेकिन अब व्हाट्सएप ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एक फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में यह सुविधा अभी भी विकास के अधीन है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप की सेटिंग में 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स इसे इनेबल कर अनचाही कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसी संभावना है कि यह फीचर खासतौर पर प्रैंक, स्पैम और परेशान करने वाले कॉल्स को रोक सकता है। ऐसे में इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप की सेटिंग में 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स इसे इनेबल कर अनचाही कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसी संभावना है कि यह फीचर खासतौर पर प्रैंक, स्पैम और परेशान करने वाले कॉल्स को रोक सकता है। ऐसे में इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।
