कई लाजवाब खूबियों के साथ लॉन्च हुआ 65 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी, दाम भी आप के बजट में

 Oath Pro Max Tv: कंपनी ने 65 इंच का Google Tv लॉन्च किया है। बेहतरीन तकनीक से लैस इस नए टीवी को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। Google TV के सभी फीचर्स की पूरी जानकारी यहां देखें।
 | 
THOMSAN TV
Oath Pro Max TV : फ्रांसीसी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन ने अपनी पहले से मौजूद ओथ प्रो मैक्स टीवी (Oath Pro Max TV) श्रृंखला का विस्तार करते हुए 65 इंच का Google टीवी पेश किया है। बेहतरीन तकनीक से लैस इस नए टीवी को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। यह टीवी 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रही समर सेविंग डेज सेल में आपके लिए कम कीमत में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट समर सेविंग डेज सेल 13 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2023 तक चलेगी और थॉमसन के बाकी टीवी भी मिलेंगे सेल के दौरान आकर्षक कीमतों पर पेश किया गया।Read Also:-ई-स्कूटर (E-Scooter) के दम पर बनेगा नया रिकॉर्ड, 10 लाख का आंकड़ा पार करेगी ईवी (EV) की बिक्री

 

नया 65 टीवी गूगल टीवी, डॉल्बी डिजिटल और डॉल्बी एटमॉस जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है। यह 2GB + 16GB मेमोरी के साथ आता है। यहां हम आपको नए 65 इंच वाले गूगल टीवी के फीचर्स और खासियतों के बारे में बताएंगे।

 


Oath Pro Max TV : विशेषताएं
थॉमसन का नया 65 ओथ प्रो मैक्स टीवी फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। ये गूगल टीवी पूरी तरह से फ्रेमलेस हैं और डॉल्बी विजन एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड, बेज़ेल-लेस डिज़ाइन, 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी रोम, डुअल बैंड (2.4 + 5) के साथ आते हैं। )GHz Wi-Fi और Google TV जैसी कई सुविधाएँ शामिल हैं।

 price

Oath Pro Max TV : ओटीटी और गेम्स
Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5, Apple TV, Voot, Sony Liv, Google Play Store जैसे 10000 से ज्यादा ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसमें गेम्स के साथ-साथ 500,000 प्लस टीवी शोज भी आराम से देखे जा सकते हैं। ये टीवी पूरी तरह से बेजल-लेस और एयर स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं। अलॉय साउंड के साथ बिल्कुल नया थॉमसन ओथ प्रो मैक्स टीवी रोज़ गोल्ड रंग में बेहद स्टाइलिश लुक देता है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।