WhatsApp app फीचर वाली सैमसंग स्मार्टवॉच लॉन्च, भारत में गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज़ की कीमत का खुलासा, जाने पूरी डिटेल्स
Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट 2023: सैमसंग ने अपने नए टैबलेट और स्मार्टवॉच से पर्दा हटा दिया है, यहां जानें इन दोनों लेटेस्ट डिवाइस के फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर डिटेल।
Jul 27, 2023, 19:53 IST
|
Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज को कंपनी ने पेश कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च की गई इस श्रृंखला में गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक मॉडल शामिल हैं। स्मार्टवॉच को कई तरह के रंगों में पेश किया गया है। उनके लिए प्री-ऑर्डर भी खोल दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 10 और उससे ऊपर चलने वाले डिवाइस से कनेक्ट हो सकती हैं। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर के साथ दिया गया है। इनमें ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है। आइए जानते हैं भारत में इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।READ ALSO:-Lectrix EV: 36 सेफ्टी फीचर्स वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 105km
Samsung Galaxy Watch 6 और Samsung Galaxy Watch 6 Classic की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 40mm डायल है और ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी दी गई है। 40mm Samsung Galaxy Watch 6 का LTE कनेक्टिविटी वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। वहीं, इसका 44mm ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी वेरिएंट 32,999 रुपये में आता है और 44mm LTE वेरिएंट 36,999 रुपये में पेश किया गया है। इसे गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग में खरीदा जा सकेगा।
भारत में Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 40mm डायल है और ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी दी गई है। 40mm Samsung Galaxy Watch 6 का LTE कनेक्टिविटी वेरिएंट 33,999 रुपये में आता है। वहीं, इसका 44mm ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी वेरिएंट 32,999 रुपये में आता है और 44mm LTE वेरिएंट 36,999 रुपये में पेश किया गया है। इसे गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Watch 6 Classic की बात करें तो इसका 43mm ब्लूटूथ/वाईफाई वेरिएंट 36,999 रुपये में आता है। जबकि LTE वेरिएंट 40,999 रुपये में आता है। ब्लूटूथ/वाईफाई कनेक्टिविटी वाले स्मार्टवॉच के 47mm डायल वेरिएंट को कंपनी ने 39,999 रुपये में पेश किया है। जबकि इसके LTE वेरिएंट को 43,999 रुपये में पेश किया गया है। इसे ब्लैक और सिल्वर रंग में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Watch 6 और Samsung Galaxy Watch 6 Classic के लिए प्री-ऑर्डर आज दोपहर 12 बजे से शुरू हों चुके हैं। कंपनी प्री-ऑर्डर पर 6,000 रुपये का कैशबैक और 4,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी दे रही है।
Samsung Galaxy Watch 6 और Samsung Galaxy Watch 6 Classic स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Galaxy Watch 6 सीरीज में सैफायर क्रिस्टल AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (एओडी) के रूप में आता है। दोनों स्मार्टवॉच में Exynos W930 प्रोसेसर मिलता है। जिसके साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह वेयर ओएस आधारित वन यूआई 5 वॉच ओएस पर चलता है।
स्मार्टवॉच के 40mm और 43mm दोनों वेरिएंट का स्क्रीन साइज 1.3-इंच है। जबकि 44mm और 47mm वेरिएंट में 1.5 इंच का डिस्प्ले है। Galaxy Watch 6 सीरीज की ये स्मार्टवॉच कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ आती हैं। उदाहरण के तौर पर इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, मासिक धर्म चक्र, स्लीप ट्रैकर आदि जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इन स्मार्टवॉच का उपयोग एंड्रॉइड 10 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ किया जा सकता है।
इनकी बैटरी लाइफ की बात करें तो स्मार्टवॉच के 40mm और 43mm साइज वाले मॉडल 300mAH की बैटरी से लैस हैं। जबकि 44mm और 47mm साइज मॉडल 425mAh बैटरी से लैस हैं। कंपनी ने कहा है कि यह सिंगल चार्ज में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 30 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।