Lectrix EV: 36 सेफ्टी फीचर्स वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 105km

Lectrix Electric Scooter: ग्राहकों के लिए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix LXS G2.0 और LXS G3.0 लॉन्च किए गए हैं, इन स्कूटरों में कंपनी ने करीब 93 गेम चेजिंग फीचर्स दिए हैं जो की कस्टमर्स को बहुत ही पसंद आने वाले हैं।
 | 
Lectrix EV
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Lectrix EV ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LXS G2.0 और LXS G3.0 लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्कूटरों की क्या खूबियां हैं और इन मॉडलों की कीमत कितनी है? आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं। READ ALSO:-आधार कार्ड: आधार कार्ड से कैसे होती है धोखाधड़ी, बचने के लिए अभी से करें ये कुछ जरुरी काम

 

आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ग्राहकों के लिए 36 सेफ्टी फीचर्स, 14 कंफर्ट फीचर्स और 24 स्मार्ट फीचर्स जैसी सुविधाएं दी हैं।

 

Lectrix LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
कीमत की बात की जाए तो LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपये है। जबकि LXS G3.0 की कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी। लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 के लिए बुकिंग आज से लेक्ट्रिक्स अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो गई है और डिलीवरी 16 अगस्त, 2023 से शुरू होगी।

 सिंगल चार्ज में 105 KM रेंज वाला Lectrix LXS G2.0 और G3.0 लॉन्च, 93 धांसू फीचर्स से लैस

Lectrix LXS G3.0 और Lectrix LXS G2.0 की विशेषताएं
Lectrix EV ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 93 फीचर्स दिए हैं, इन स्कूटर्स में नेविगेशन सिस्टम और वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। कंपनी ने स्कूटरों में नए फीचर्स जोड़ने के लिए इन्हें इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर भविष्य में इन स्कूटरों के लिए ओवर-द-एयर के जरिए कोई अपडेट आता है तो इन स्कूटरों को अपडेट किया जा सके।

 Lectrix EV LXS G 3.0, Launch Date 2023, Specs, Images, News, Mileage @  ZigWheels

इसके अलावा, ये स्कूटर एंटीथेफ्ट/इमोबिलाइजेशन, ऑटो इंडिकेटर, असिस्ट व्हीकल सेफ्टी, कीलेस एक्सेस, इमरजेंसी SOS अलर्ट कस्टमर सेफ्टी, वाहन लाइव लोकेशन (फाइंड माई स्कूटर), ब्लूटूथ लो एनर्जी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से भरपूर हैं।

 


Lectrix LXS G3.0 और G2.0 इलेक्टिर स्कूटर में इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। दोनों ही स्कूटर OTA अपडेट, हेल्मेट वार्निंग, व्हीकल डायग्नॉस्टिक, राइड स्टेट्सटिक, मोबाइल ऐप के जरिए रिमोट सीट ऑपरेटिंग और एंटी थेफ्ट मैकेनिज्म जैसे कई फीचर्स से लैस है।

 

Lectrix LXS G3.0 और लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 के स्पेसिफिकेशन
लेक्ट्रिक्स LXS G3.0 3 किलोवाट की बैटरी द्वारा संचालित है। यह हब BLDC 10 इंच मोटर से लैस है जो 1500 W की रेटेड पावर और 2200 W की पीक पावर जेनरेट करता है। वहीं, यह 110NM का टॉर्क जेनरेट करता है। रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 105 किमी की दूरी तय कर सकती है। बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।

 Lectrix EV LXS G 2.0 Price, Range, Images & Reviews

Lectrix LXS G2.0 में 2.3 किलोवाट की बैटरी है। यह हब BLDC 10 इंच मोटर से लैस है जो 1200 W की रेटेड पावर और 1800 W की पीक पावर जेनरेट करता है। वहीं, यह 90NM का टॉर्क जेनरेट करता है। रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 80 किमी की दूरी तय कर सकती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है।

 whatsapp gif

करीब 100 शहरों में उपलब्ध होंगे 
Lectrix LXS G2.0 और Lectrix LXS G3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के करीब 100 से अधिक शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग सीमित अवधि के परिचयात्मक ऑफर (Limited Period Introductory Offer) के साथ शुरू हो गई है और डिलीवरी अगले महीने 16 अगस्त से शुरू होगी।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।