Realme Cobble व Pocket ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च; कीमत 1,099 रुपये से शुरू

Realme Cobble और Realme Pocket को इससे पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत क्रमश: MYR 99 (लगभग 1,800 रुपये) और MYR 97 (लगभग 1,700 रुपये) थी।

 | 
Realme pocket

Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है। यह स्पीकर मैटल ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। स्पीकर को 1,499 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में पेश किया जा रहा है। वहीं, Realme Pocket Bluetooth स्पीकर की कीमत 1,099 रुपये है, जिसमें क्लासिक ब्लैक और डैसर्ट व्हाइट शेड आता है। Read Also : Realme Pad भारत में लॉन्च, 10.4 इंच डिस्प्ले के साथ डॉल्बी अटॉमस साउंड सपोर्ट; जानिए कीमत और खासियत

 

इस स्पीकर को 999 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में पेश किया जा रहा है। दोनों ही स्पीकर की सेल 15 सितंबर दोपहर 12 बजे  Flipkart, Realme.com व अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए शुरू होगी। Realme Cobble और Realme Pocket को इससे पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत क्रमश: MYR 99 (लगभग 1,800 रुपये) और MYR 97 (लगभग 1,700 रुपये) थी। Read Also : Realme 8i और Realme 8s 5G भारत में लॉन्च, 5,000mAh बैटरी; कीमत 13,999 से शुरू...

 

Realme

Realme Cobble Bluetooth Speaker specifications 

  • नया Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर 5W डायनेमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है, जिसे एक एडिशनल passive radiator के साथ पेयर किया जा सकता है।
  • यह स्पीकर ब्लूटूथ की जगह स्टीरियो पेयरिंग का सपोर्ट करता है और कस्टमाइज़ेबल ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए तीन प्रीसेट इक्वलाइज़र के साथ आता है।
  • इसके अलावा, इसमें एक सुपर-लो लेटेंसी गेम मोड भी दिया गया है, जो 88 मिलीसेकेंड की लैटेंसी रेट के साथ वायरलेस ऑडियो ट्रांसफर प्रदान करता है।
  • Realme Cobble ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है।
  • Realme ने इसमें 1,500 एमएएच की बैटरी दी है, जिसको लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 9 घंटे तक की यूसेज प्रदान करता है।
  • यह IPX5 बिल्ड के साथ आता है और इसका भार 200 ग्राम है।

 

Realme Pocket Bluetooth Speaker specifications

  • रियलमी पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर 3W डायनेमिक बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है, जिसे एक भी एडिशनल passive radiator के साथ पेयर किया जा सकता है।
  • इस स्पीकर में भी तीन प्रीसेट इक्वलाइज़र दिए गए हैं।
  • Realme Pocket ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें भी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है।
  • Realme ने इसमें 600 एमएएच की बैटरी दी है, जिसको लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक की यूसेज प्रदान करता है।
  • इसका डायमेंशन 101x60.9x33mm और भार 113 ग्राम है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।