Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim भारत में होंगे लॉन्च, देखें लाइव स्ट्रीम

 | 
Realme

Realme GT 5G, Realme GT Master Edition और Realme Book Slim को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी जीटी 5जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन (Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition) कंपनी के लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन हैं। वहीं कंपनी ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Realme Book Slim को भी लॉन्च कर दिया है। Also Read - Honor Magic 3, Magic 3 Pro, Magic 3 Pro+ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

 स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी जीटी 5जी कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा और इसमें हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जएगा। वहीं, दूसरी ओर रियलमी जीटी 5जी मास्टर एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया जाएगा।

dr vinit new

Realme GT 5G 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है।

और Realme GT 5G Master Edition को कंपनी ने तीन वेरियंट 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन की सेल 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी। Also Read - Motorola Moto G60S लॉन्च, 64MP कैमरा, 50W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स हैं शानदार

Realme GT 5G Master Edition के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43 इंच का सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दे रही है।  8GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 778 5G चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन की खास बात है कि यह 5GB के वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। 

Realme GT 5G specifications 

  • डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
  • इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। 
  • स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।
  • यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।
  • फोटोग्राफी के लिए रियलमी Realme GT 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
  • इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है।
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • रियलमी जीटी 5जी फोन की स्टोरेज 256GB UFS 3.1 की है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है।
  • इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
  • फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • यह फोन 8.4mm मोटा और 186 ग्राम भारी है।

 shop

Realme Book Slim specifications

रियलमी ने अपना पहला लैपटॉप Realme Book Slim लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को ब्रांड ने Realme GT सीरीज के लॉन्च इवेंट में पेश किया है। इसमें मेटल की बॉडी मिलती है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है। इसमें 3:2 रेशियो का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने Realme Book Slim Price, Specs और सेल की जानकारी दी है। यह लैपटॉप 2K डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Realme Book Slim price in India

  • रियलमी बुक स्लिम i3 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है
  • i5 वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है। इसमें 8GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है।
  • दोनों को इंट्रोडक्टरी प्राइस 44,999 रुपये और 56,999 रुपये पर लॉन्च किया गया है।
  • लैपटॉप की पहली सेल 30 अगस्त को Flipkart और Realme.com पर होगी।
  • यह प्रोडक्ट रियल ग्रे और रियल ब्लू कलर में आता है।

Realme Book Slim specifications 

  • Realme Book Slim में 3:2 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है।
  • यह लैपटॉप 14-inch के IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2K (2160×1440) रेजलूशन और 400 nits की पीक ब्राइटनेस वाला है।
  • डिसप्ले 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 100 फीसदी RGB Wide color gamut के साथ आता है।
  • रियलमी ने इस लैपटॉप में 11th generation Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया है।
  • इसे आप 8GB RAM और 512GB SSD के साथ खरीद सकते हैं।
  • रियलमी बुक स्लिम में 3.5mm हेडफोन जैक, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, USB-C 3.2 Gen 2 port और एक USB-A 3.1 Gen 1 port मिलता है।
  • यह लैपटॉप Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ आता है।
  • फिलहाल इसमें Windows 10 दिया गया है, जिसे Windows 11 पर फ्री में अपग्रेड किया जा सकेगा।
  • इसमें 8.5 घंटे की बैटरी लाइफ वाली 54W की बैटरी मिलती है, जो 65W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • इसमें DTS डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो Harmon/Kardon के हैं।
  • इसका वजन महज 1.38 किलोग्राम है, जो इसे Apple MacBook Pro से भी हल्का बनाता है।
  • इसमें बैकलाइट की-बोर्ड और फिंगरप्रिंट पावर बटन मिलता है।

advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।