Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Enco Buds Blue Variant 27 सितंबर को भारतीय में होंगे लॉन्च
Oppo Reno 6 Pro 5G इससे पहले इस फोन को जुलाई में Aurora और Stellar Black कलर में लॉन्च किया जा चुका है।
Updated: Sep 25, 2021, 11:36 IST
|
ओप्पो (Oppo) ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वो भारत में 27 सितंबर को Oppo F19s को लॉन्च करेगा, जबकि Oppo Reno 6 Pro Diwali Edition को कंपनी ने Coming Soon के टैगलाइन के साथ टीज किया था। अब कंपनी ऐलान किया है कि इस फोन को भी Oppo F19s के साथ 27 सितंबर मतलब आने वाले सोमवार को लॉन्च कर सकता है।
Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition को एक शानदार Majestic Gold कलर में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले इस फोन को जुलाई में Aurora और Stellar Black कलर में लॉन्च किया जा चुका है। ओप्पो ने अपने इस नए दिवाली एडिशन फोन की डिटेल तो शेयर नहीं की है लेकिन यह कंफर्म हुआ है कि इस फोन में Dimensity 1200 SoC चिपसेट होगा जो ColorOS 11.3 और 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। read also : Realme Smart TV Neo 32: Dolby Audio सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ 32 इंच का स्मार्ट TV, कीमत 14,999 रुपये।
ओप्पो का दिवाली एडिशन
इसके अलावा Reno 6 Pro 5G Diwali Edition में Bokeh Flare Portrait Video जैसे कुछ खास कैमरा फीचर्स को भी एड किया जा सकता है। इसके अलावा AI Highlight Video camera फीचर तो इस फोन के पुराने मॉडल्स में भी उपलब्ध है और नए मॉडल में भी होगा। पढ़ें - 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ Nokia G50 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स।
इन फीचर्स के अलावा Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition के सारे फीचर्स इस फोन सीरीज के रेगुलर वर्जन जैसे ही हो सकते हैं। इसका मतलब है यूजर्स ओप्पो के इस नए दिवाली एडिशन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.55″ FullHD+ 90Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP क्वाड कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 4,500 mAh बैटरी मिलेगी। पढ़ें - Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro : Xiaomi ने लॉन्च किए दो धांसू स्मार्टफोन, 108MP प्राइमरी कैमरा, बैटरी 5000 mAh।
Enco Buds का ब्लू वेरिएंट
Reno 6 Pro 5G Diwali Edition की लॉन्च डेट का खुलासा करने के अलावा ओप्पो ने यह भी घोषणा की कि वह 27 सितंबर को Enco Buds का ब्लू वेरिएंट भी लॉन्च करेगा। हालांकि ओप्पो ने अभी तक अपने इस नए अपकमिंग प्रोडक्ट की कीमत या बिक्री के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। Read Also : iPhone 13 सीरीज के बारे में जाने सब कुछ, किस माॅडल में क्या है खास; कीमत, कलर ऑप्शन, प्री-बुकिंग और सेल डिटेल