OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition भारत में हुआ लॉन्च, आज बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, ये हैं ऑफर्स और कीमत

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition की खरीदारी पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा अमेजॉन से खरीदारी करते वक्त यदि आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

 | 
OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition
स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने लंबे इंतजार के बाद वन प्लस नॉर्ड 2 का स्पेशल एडिशन OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने इस फोन को बनाने के लिए PAC-MAN गेम बनाने वाली कंपनी Bandai Namco Entertainment Inc. के साथ साझेदारी की है। इस स्पेशल एडिशन में विंटेज गेम PAC-MAN थीम वाला यूजर इंटरफेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में यूजर्स मजेदार गेम खलने के साथ ही चैलेंजेस और स्पेशल पैक मैन कंटेट भी पाएंगे।

 

बता दें कि अपने स्पेशल एडिशन के लिए जानी जाने वाली स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने साल 2018 अपना पहला स्पेशल एडिशन OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition लॉन्च किया था। 2019 में OnePlus ने McLaren के साथ पार्टनरशिप में OnePlus 6T McLaren Edition और 2020 में OnePlus 7T Pro McLaren Edition को बाजार में उतारा था। पिछले साल ही कंपनी ने OnePlus 8T Cyberpunk 2077 Edition को चीन में लॉन्च किया था। Read Also : JIOFI 4G राउटर सिर्फ 47 रुपये में ले जाएं घर, जानें क्या है ये खास ऑफर

 

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition कीमत और उपलब्धता

भारत में कंपनी अपने OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition स्मार्टफोन की बिक्री 16 नवंबर 2021 यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरू करेगी। कंपनी इस एडिशन का एकमात्र 12GB+256GB वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपल्ब्ध करा रही है, जिसकी कीमत 37999 रुपये तय की गई है। वन प्लस नॉर्ड 2 पॉक-मैन एडिशन को ग्राहक वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के साथ ही वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन से खरीद सकते हैं। Read Also: SBI Credit Card से EMI पर शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा, बैंक वसूलेगा प्रोसेसिंग शुल्क, जाने कितना

 

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition लॉन्चिंग ऑफर

लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition की खरीदारी पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा अमेजॉन से खरीदारी करते वक्त यदि आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं क्रेडिट कार्ड से खरीदारी में 3 से 6 महीने की किस्त पर 1250 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा  OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition खरीदने वाले ग्राहकों को Spotify प्रीमियम 3 महीने के लिए मुफ्त में मिलेगा। हालांकि कुछ नियम व शर्तें लागू होंगी। Read Also : Honda ने Grazia 125 Repsol Honda Team Edition किया लॉन्च, कई नए और खास फीचर्स हैं स्कूटर में, पूरी डिटेल पढ़ें

 

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition​​​​​​​ डिजाइन

  • OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition का डिजाइन OnePlus Nord 2 के रेगुलर वेरिएंट के जैसा ही है।
  • फोन के बेसिक डिजाइन एलिमेंट में कंपनी ने कुछ बदलाव नहीं किया है।
  • PAC-MAN की ब्रांडिंग के अलावा डिजाइन में कुछ भी अलग नहीं है।
  • फोन में मैटेलिक फ्रेम के साथ ग्लास फ्रंट और ग्लास बैक पैनल दिया गया है।
  • हालांकि, बैक पैनल पर ब्यूटीफिकेशन वर्क जरूर देखने को मिलेगा।
  • OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition में PAC-MAN की ब्रांडिंग वाला बैक पैनल काफी वाइब्रेंट और अलग लुक देता है।
  • इसके साथ मिलने वाला हार्ड सिलिकॉन मैटेरियल का बना रियर पैनल प्रोटेक्शन कवर भी यूनिक लगेगा। यह एक ट्रांसलूसेंट कवर है, जो कैमरा बंप को स्क्रैच लगने से बचाता है और फोन के बैक पैनल को आकर्षक बनाता है।

 

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की खासियत 

  • OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition में 4500mAh डुअल सेल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
  • फोन वार्प चार्ज 65 को सपोर्ट करता है।
  • चार्जिंग के लिए फोन में इंटेलिजेंट फीचर दिया है। दरअसल अगर आप रात में फोन चार्ज में लगाकर भूल जाते हैं, तो 90 पर्सेंट तक चार्ज हो जाने के बाद इसका AI फीचर चार्जिंग सप्लाई को बंद कर देता है। इसके बाद फिर सुबह 6 बजे फोन की चार्जिंग अपने आप शुरू हो जाएगी। हालांकि मैनुअल तरीके से आप इसे दिन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट पर काम करने वाले इस फोन में एक 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले, दो 5G सिम कार्ड स्लॉट है।
  • इस स्पेशल एडिशन में Andoid 11 पर आधारित Oxygen OS 11.3 मिलता है।
  • डिफॉल्ट के तौर पर PAC-MAN यूजर इंटरफेस सेट मिलेगा, जिसे आप अपने हिसाब से Oxygen या फिर Hydrogen में बदल सकते हैं।
  • इसमें Zen मोड दिया गया है, जिसके जरिये फोन से दूर बैठकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड पर जरूरी कॉल और SMS के अलावा अन्य किसी भी तरह का नोटिफिकेशन नहीं आएगा। 
  • फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज UFS 3.1 के सपोर्ट के साथ मिलता है, जो तेज डेटा ट्रांसफर करने में मदद करता है। फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है
  • OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition में भी स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
  •  फोन के प्राइमरी कैमरे में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर दिया गया है। फोन का कैमरा ऐप AI फीचर से लैस है, जो फोटो को बेहतर बना देता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।