कंपनी ने Honor 50 मोबाइल किया लॉन्च, प्री-बुकिंग पर फ्री मिल रहे Honor Earbuds 2 Lite, डिटेल देखें

Honor 50 Smartphone की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। Honor 50 Smartphone को Google Mobile Services (GMS) के साथ पेश किया गया है। इसका मतलब है कि Honor के इस स्मार्टफोन को Google Play Store का सपोर्ट मिलेगा।
 | 
Honor 50 Smartphone
Honor 50 Smartphone : मोबाइल कंपनियां बाजार में बने रहने के लिए समय-समय पर अपने नए मॉडल लॉन्च कर रहीं है। अब खबर है कि Honor कंपनी ने अपना Honor 50 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार मोबाइल को अभी मलेशिया (Malaysia) में अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। जिसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। Honor 50 Smartphone को Google Mobile Services (GMS) के साथ पेश किया गया है। इसका मतलब है कि Honor के इस स्मार्टफोन को Google Play Store का सपोर्ट मिलेगा।

 

मलेशिया में इसकी कीमत 36 हजार रुपये

कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किए गए इस Honor 50 की कीमत को भी दर्शाया है। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 1999 आरएम है। भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो इस फोन की कीमत करीब 36 हजार रुपये आएगी। कंपनी का कहना है कि मोबाइल की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

 

प्री- ऑर्डर बुकिंग वालों को इयरबड़ फ्री मिलेंगी

कंपनी इस स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को Honor Earbuds 2 Lite True Wireless Earbuds ऑफर कर रही है। हालांकि भारत में भी यह मॉडल को जल्द लॉन्च करने की योजना है परंतु यह फिक्स नहीं है कि यह दीवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा या बाद में । कंपनी का कहना है कि इस मोबाइल फोन में शानदार फीचर्स लोगों को मिलने वाले हैं। read also : Amazon India युवाओं को गिफ्ट करेगा 20 हजार मोबाइल, टैब और लेपटॉप, पढ़ें।

 

ये है Honor 50 में 

कंपनी के अनुसार Honor 50 Smartphone में Qualcomm Snapdragon 778G 5G SOC के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मलेशिया में लॉन्च किया है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Honor का यह फोन 6.57 इंच के OLED डिस्प्ले  के साथ डिस्प्ले रेजोल्यूशन फुल एचडी+, आस्पेक्ट रेशियो 21 है। कंपनी के मुताबिक मोबाइल डिस्प्ले में फ्रंट में पंच होल है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।  read also : Amazon पर ब्रांडेड ब्लूटूथ पर मिल रहा 64% का डिस्काउंट! ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी

 

Honor 50 स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और बैक पैनल में 8MP वाइड एंगल वाला प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो कैमरा सेंसर हैं। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।

 

ये हैं कलर वेरियंट

Honor 50 Smartphone को कंपनी ने डनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और फ्रॉस्ट क्रिस्टल कलर ऑप्शन में पेश किया है। अभी यह देखना है कि कंपनी भारत में किन-किन कलर ऑपशन में इस मॉडल को पेश करेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।