Amazon India युवाओं को गिफ्ट करेगा 20 हजार मोबाइल, टैब और लेपटॉप, पढ़ें
Amazon India का कहना है कि इस डिवाइस से ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जिन्हें पढ़ाई में समस्या आती है। कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस से लेकर मोबाइल, लैपटॉप, टेब आदि हैं जो छात्रों की बेहद मदद करेंगी।
Updated: Oct 12, 2021, 18:59 IST
| 
Amazon India ने मंगलवार को Delivering Smiles पहल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि वह भारत में इस पहल के तहत 20 हजार मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस युवाओं को गिफ्ट करने वाले हैं। यह पहल व कुछ सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर शुरू कर रहे हैं।
Amazon India का कहना है कि इस डिवाइस से ऐसे छात्रों को लाभ मिलेगा जिन्हें पढ़ाई में समस्या आती है। कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस से लेकर मोबाइल, लैपटॉप, टेब आदि हैं जो छात्रों की बेहद मदद करेंगी। कंपनी के अनुसार वह 150 एनजीओ के साथ मिलकर यह प्रोग्राम जल्द शुरू करने वाली है। read also : Amazon पर ब्रांडेड ब्लूटूथ पर मिल रहा 64% का डिस्काउंट! ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी
कंपनी ने यह भी कहा कि इस पहल में आपक अमेजन -पे (amazon pay) या फिर अपने पुरानी डिवाइस दान कर सकते हैं। कंपनी नई डिवाइस छात्रों तक पहुंचाएगी। Amazon India के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने अनेक व्यवस्थाओं, सेवाओं को तोड़कर रख दिया है। ऐसे में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले लोग विशेष समुदाएं हैं, जिनके पास विशेष कुछ नहीं बचा है ऐसे समुदाय की हमें मदद करनी चाहिए।
कर्मचारी, ग्राहक और भागीदार सभी रहेंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इस पहल में ग्राक, कर्मचारी और भागीदार शामिल हैं जो एक समुदाय के छात्रों का डिजिटल उपकरण देकर शिक्षा में सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पहल में शामिल होना चाहता है तो वह अमेजन पे पर नकद योगदान करे। इस राशि का प्रयोग हमं नए उपकरण, डेटा कार्ड सहित नई डिवाइस को खरीदने में करेंगे ।
कंपनी के अनुसार ऐसे लोग जो अपना पुराना मोबाइल देना चाहते हैं तो इस पहले में अमेजन के भागीदार कैशिफाई द्वारा उठाए जाएंगे। जो मोबाइल को नया बनाएं और उसके बदले सामाजिक संगठनों के माध्यम से उन छात्रों तक पहुंचाएंगे जो जरूरत मंद हैं।