क्या आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी फ्री रिचार्ज का मैसेज आया है? अगर मैसेज के लिंक पर क्लिक किया तो पड़ जाओगे परेशानी में
व्हाट्सएप स्कैम अलर्ट: व्हाट्सएप पर एक नकली संदेश प्रसारित किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार भारतीय यूजर्स के लिए मुफ्त मोबाइल रिचार्ज प्रदान कर रही है। यहां जानिए क्या है पूरा मामला।
Updated: Apr 3, 2023, 16:19 IST
| 
भारतीय यूजर्स को फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है भारत सरकार! क्या आपको भी मिला है ऐसा मैसेज? अगर आपको यह संदेश नहीं मिला है तो आप सुरक्षित हैं। जी हां, दरअसल जैसे-जैसे हम ऑनलाइन बैंकिंग पर निर्भर होते जा रहे हैं, स्कैमर्स ऑनलाइन बैंकिंग के तहत भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें व्हाट्सएप पर एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार भारतीय उपयोगकर्ताओं को मुफ्त मोबाइल रिचार्ज दे रही है।Read Also:-वीडियो : 2 लड़कियों को आगे और पीछे बैठा कर बाइक पर किया था जानलेवा स्टंट...अब हुआ गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा निरस्त
ऐसे में स्कैमर फर्जी मैसेज भेजते हैं जो बिल्कुल बैंक मैसेज की तरह दिखते हैं। इसमें स्कैमर्स आपसे मैसेज के जरिए आपके अकाउंट की डिटेल्स या पैन कार्ड की जानकारी अपडेट करने को कहते हैं।
#FraudAlert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 2, 2023
एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीय यूजर को 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत 28 दिनों के लिए ₹239 का रिचार्ज दे रही है।#PIBFactCheck:
✔️यह दावा #फर्जी है
✔️भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है pic.twitter.com/oqW6nqNprH
फ्री रिचार्ज नहीं दे रही सरकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीय यूजर्स को 239 रुपये का फ्री रिचार्ज दे रही है। यह संदेश मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। मैसेज के मुताबिक, रिचार्ज 28 दिनों की वैलिडिटी का होगा और यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहेगा। हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है और सरकार ने ऐसी किसी स्कीम का एलान नहीं किया है।
फेक मैसेज से कैसे बचें?
- अगर आप चाहते हैं कि आप कभी भी ऐसे मैसेज का शिकार न हों तो सबसे पहले मैसेज की भाषा पर ध्यान दें। ऐसे संदेशों की भाषा आमतौर पर सही नहीं होती और इसमें व्याकरण की काफी गलतियां होती हैं।
- ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मैसेज फेक है क्योंकि आमतौर पर आधिकारिक मैसेज गैर-विश्वसनीय स्रोतों से लिखे जाते हैं।
- इसके अलावा ध्यान दें कि किसी भी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहने वाले मैसेज को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इन संदेशों में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसे में अगर आपको लगता है कि यह लिंक अनऑफिशियल है तो इस पर क्लिक करने से बचें।
- ऐसे में आप गूगल पर भी सर्च करके चेक कर सकते हैं, संभावना है कि आपको मैसेज के फर्जी होने की रिपोर्ट यहां से भी मिल जाए।