Apple कल लॉन्च करेगा iPhone 13 सीरीज के 4 नए मॉडल; iPhone 13 Pro Max में हो सकती है 1TB स्टोरेज
आईफोन 13 सीरीज में 2 प्रो मॉडल iPhone 13 और iPhone 13 Mini भी आएंगे। प्रो मॉडल को 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
Sep 13, 2021, 16:40 IST
|
Apple iPhone 13 की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी 14 सितंबर को California Streaming Apple इवेंट में कंपनी iPhone 12 सीरीज के सक्सेसर आईफोन 13 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसमें iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 13 के स्टोरेज वेरिएंट लीक हो गए हैं। लीक के मुताबिक, iPhone 13 Pro Max का 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 13 सीरीज के मॉडल कई स्टोरेज वेरिएंट में होंगे लॉन्च
Mac Rumors द्वारा स्पॉट किए गए इन्वेस्ट नोट के अनुसार, iPhone 13 और iPhone 13 Mini फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में आएगा। पिछले साल कंपनी ने iPhone 12 और iPhone 12 Mini को भी 3 स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 256GB और 512GB में लॉन्च किया था। Read Also : Sex करते वक्त पार्टनर से बिना पूछे Condom उतारा तो हो सकती है जेल, जानें किस देश में बना यह कानून
iPhone 13 और iPhone 13 Mini भी आएंगे।
आईफोन 13 सीरीज में 2 प्रो मॉडल iPhone 13 और iPhone 13 Mini भी आएंगे। प्रो मॉडल को 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की तरह ही iPhone 13 के दोनों प्रो मॉडल्स को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है। एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के अनुसार, आईफोन 13 सीरीज के प्रो मॉडल को भी 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब कोई भी आईफोन को 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। Read ALso : लड़की के घर Sex Toy भेजने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार : प्रपोजल ठुकराया तो बदला लेने को की हरकत, Porn साइट पर नंबर भी डाला
कल इवेंट में होगी कीमत की घोषणा
हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 13 mini को 64GB और 128GB स्टोरेज में और iPhone 13 को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। ये नए मॉडल्स ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, प्रो मॉडल ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज कलर में आएगा। Read Also : Sperm Filled Syringe : महिला को लगाया वीर्य से भरा इंजेक्शन, गुस्साए जज ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा
कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग ऐप्पल इवेंट कल
कंपनी 14 सितंबर को होने वाले कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग ऐप्पल इवेंट में आईफोन 13 की कीमत की घोषणा करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में भी इन नए मॉडल्स के दाम की घोषणा कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 13 सीरीज के फोन्स में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। अब कल इन फोन्स के दाम और सटीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चल जाएगा।