Delhi NCR के एक गांव में की गई Airtel 5G की टेस्टिंग, मिली 10 गुना तक ज्यादा इंटनेट स्पीड

ऐयरटेल के अधिकारियों ने बताया कि Airtel 5G की टेस्टिंग Delhi NCR के एक गांव में करके देखी गई। कंपनी का कहना है कि दूरसंचार द्वारा आवंटित स्पेक्ट्रम का प्रयोग करके ही यह टेस्ट किया गया।
 | 
airtel 5G testing in delhi ncr
Airtel ने 5G की टेस्टिंग की। टेस्ट के साथ कंपनी ने दावा किया कि यह देश का पहला ग्रामीण  5G टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में एक अन्य कंपनी ने साथ दिया है। जानकारी हो कि काफी समय से चर्चा थी कि कंपनियां बहुत जल्द ही  5G नेट्रवर्क लाने वाली हैं, परंतु कुछ दिन पहले ही कुछ खबरें भी सामने आईं थी जिसमें कहा गया था कि  5G अभी जल्द भारत में आने की उम्मीद नहीं है, परंतु एयरटेल ने एरिक्सन के साथ यह  5G टेस्ट किया।

 

एयेरटेल के अधिकारियों ने बताया कि Airtel 5G की टेस्टिंग Delhi NCR के एक गांव में करके देखी गई। कंपनी का कहना है कि दूरसंचार द्वारा आवंटित स्पेक्ट्रम का प्रयोग करके ही यह टेस्ट किया गया। कंपनी के मुताबिक इस टेस्ट का मकशत है कि वह शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क के अंतर को बहुत कम कर सकें। देहात क्षेत्र में भी इसी प्रकार की स्पीड मिल सके। read also : JIo का नेटवर्क डाउन, यूजर्स परेशान; ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #jiodown, चेक करें अपना मोबाइल

 

Airtel के मुताबिक यह परीक्षण सफल रहा है। इससे यह साफ हो गया है कि 5G test डिजिटल डिवाइस के प्रयोग को दूर कर देगा। कंपनी का कहना है कि mobile broadband (eMBB) और fixed wireless (CSS (FWA)) जैसे हाईस्पीड इंटरनेट का समाधान कर सकते हैं। read also : Motorola के Revou-Q प्रीमियम QLED TV लॉन्च, 49,999 रुपये है कीमत, डिटेल देखें

 

ये है Airtel 5G 

Telecom company Airtel के अधिकारियों के अनुसार 5G एक ऐसी तकनीक है जो बहुत ही कम समय में एक ultra-high speed प्रदान करती है। यह 4जी से कई गुना तेज है। दावा है कि 5जी आने से औसत इंटरनेट स्पीड 10 गुना तक बढ़ सकती है। इस तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट स्पीड अच्छी मिल सकेगी।  यह भी पढ़ें - Flipkart Big Billion Days Sale: Smart Phone, TV समेत अन्य Products पर मिलेगी Rs 4 हजार तक की छूट!

 

गुरुग्राम में किया जा चुका है परीक्षण

कंपनी के अनुसार Bharti Airtel और Ericsson ने साथ मिलकर गुरुग्राम में 5G का टेस्ट किया था। इस में 3,500 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर टेस्ट किया गया। इसके अलावा दूसरी दो कंपनियों ने 1800 मेगाहर्ट्ज की आवृत्ति पर 5जी की टेस्टिंग की थी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Airtel 5G टेस्टिंग में 1000 gigabit per second की स्पीड सामने आई। इससे पहले Airtel ने Nokia के साथ मिलकर मुंबई के लोअर परेल क्षेत्र में Phoenix Mall में 5G टेस्ट किया था। वहां, 1 Gbps speed मिली।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।