Flipkart Big Billion Days Sale: Smart Phone, TV समेत अन्य Products पर मिलेगी Rs 4 हजार तक की छूट!
Flipkart Big Billion Days 2021 में Motorola, Oppo, Poco, Realme, Samsung and Vivo समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा।
Sep 29, 2021, 20:05 IST
|

ईकाॅॅमर्स वेबसाइट Flipkart साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days Sale लेकर आ रही है। इस सेल में ग्राहकों को मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्टस पर शानदार डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। यह सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी जो 10 अक्टूबर तक चलेगी। यानि 6 दिन चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को उसकी पसंद के प्रोडक्ट बेहद कम दाम में मिल जाएंगे। पहले यह सेल 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलने वाली थी, लेकिन कंपनी ने इसकी तारीखों में बदलाव करते हुए इसे 3 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है।
Flipkart Big Billion Days में 80 प्रतिशत तक की छूट
Flipkart Big Billion Days 2021 में Motorola, Oppo, Poco, Realme, Samsung and Vivo समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Smartwatch, Power Bank, Headphones और Bluetooth Speakers जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80 प्रतिशत तक की छूट, Smart TV पर 70 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टबाय सहित फ्लिपकार्ट ब्रांडों द्वारा पेश किए जाने वाले डिवाइस पर 80 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी। Read Also : Samsung Big TV Festival Sale! बहुत ही सस्ते दाम में खरीदें 55 इंच Smart TV और दही जमाने वाला फ्रिज
बैंक ऑफर : 10% का Instant Discount
Big Billion Days सेल में एक्सिस बैंक, ICICI Bank के Credit Card और Debit Card के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 10% का Instant Discount मिलेगा। इसके अलावा Paytm वॉलेट और UPI ट्रांजेक्शंस के जरिए भुगतान करने पर Assured Cashback मिलेगा। सभी फायदे वेबसाइट और ऐप दोनों पर मिलेंगे। इसके अलावा No Cost EMI, Exchange ऑफर जैसे फायदे भी दिए जाएंगे। Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल पहले शुरू होगी तो वहीं जो ग्राहक मेंबर नहीं है वह ऐप पर 50 सुपरक्वाइन का इस्तेमाल कर सेल को अर्ली एक्सेस कर पाएंगे। यह भी पढ़ें - BRAVIA XR MASTER : Sony ने लॉन्च किया 13 लाख का Smart TV, जानिए 85 इंच की इस 8K LED टीवी से घर बनेगा सिनेमाघर
Flipkart Pre Book Sale भी शुरू
इस सेल से पहले Flipkart अपने ग्राहकों के लिए 'Flipkart Pre Book Sale' भी शुरू कर दी है। ये सेल 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक महज 1 रुपया देकर अपने पंसदीदा प्रोडक्ट को बुक कर सकेंगे। इस सेल में प्रोडक्ट बुक आपको गारंटीड मिलेगा। यानि कंपनी उसे आपके लिए स्टॉक में रखेंगी। इसमें प्रोडक्ट को बुक करने के लिए फ्लिपकार्ट के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को 1 रुपए देकर बुक करें। बचा हुए पेमेंट आपको 3 अक्टूबर को करना होगा।
इन प्रोडक्टस पर बेहतरीन डिस्काउंट
इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट Motorola Edge 20 Pro, Moto Tab G20 और Realme 4K Google TV स्टिक जैसे प्रोडक्ट्स के लॉन्च को शोकेस करेगी। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Moto G60 स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Motorola Edge 20 Fusion 5G को 19,999 रुपये और Moto G40 Fusion को 12,999 रुपये में खरीदकर घर ले जाया जा सकता है। अगर Infinix Hot 10S की बात करें तो इसे 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Poco X3 Pro स्मार्टफोन को 16,999 रुपये खरीदने का मौका मिल रहा है।
डील्स की बात करें, तो Flipkart Big Billion Days Sale के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Bolt Audio के Soulpods को 9,999 रुपये की जगह 2,499 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा Boat के साउंडबार 80% और स्मार्टवॉच 70% डिस्काउंट के साथ बेचे जाएंगे। नए Dizo ब्रांड के वायरलेस हेडसेट पर 60% तक की छूट मिलेगी। लैपटॉप पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा और माइक्रोसाइट के अनुसार, यह 40% तक होगा। TV (टेलीवीज़न) पर भी 70% तक का डिस्काउंट मिलेगा। होम अप्लायंसेज पर भी 70% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
आईफोन SE पर बेस्ट डील का मौका
फ्लिपकार्ट की कर्टेन रेजर डील से आईफोन SE के 64GB स्टोरेज मॉडल को 25,999 रुपए में, 128GB स्टोरेज मॉडल को 30,999 रुपए में और 256GB स्टोरेज मॉडल को 40,999 रुपए में खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट कुछ बैंक ऑफर्स के चलते 10% का डिस्काउंट अलग से दे रहा है। आईफोन SE अमेजन पर उपलब्ध नहीं है।
POCO X3 Pro पर 2,501 रुपए तक बचाएं
इस सेल के दौरान POCO X3 Pro आपको 16999 रुपये में मिल जाएगा, जबकि अमेजॉन पर मोबाइल 19500 रुपये में उपलब्ध है। पोको एक्स थ्री प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन में आप 1TB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 48+8+2+2 MP का क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5160mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।
Realme 8i
यह फोन फ्लिपकार्ट सेल में 12999 रुपये में उपलब्ध काराया जा रहा है, जबकि अमेजॉन पर इसका प्राइज 17,498 रुपये है। यानि फ्लिपकार्ट पर आप इस फोन को खरीदकर 4499 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 12864GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 256GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 50+2+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।
Infinix Hot 10 Play
Infinix Hot 10 Play Flipkart Sale में अमेजाॅन के मुकाबले 2000 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजॉन पर इसका प्राइज 9999 रुपये है, जबकि फ्लिपकार्ट इस फोन को 7999 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। 6.82-इंच फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 256GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ एक डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है।
Lenovo M10 FHD REL
लेनेवो का यह टेबलेट भी फ्लिपकार्ट की सेल में अमेजॉन के मुकाबले 3999 रुपये सस्ता है। 10.04-इंच का फुल HD डिस्प्ले वाला यह टैब 1.8 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टैबलेट में 7000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। Flipkart Sale में यह 11999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि अमेजाॅन पर इसका प्राइज 15998 रुपये है।
Realme Pad
इस टैबलेट में 10.04-इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। टैबलेट में 7100mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। Flipkart Sale में यह 14999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि अमेजाॅन पर इसका प्राइज 17999 रुपये है।
Blaupunkt CyberSound smart TV models sale offers
Blaupunkt अपने कई स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट दे रहा है। Blaupunkt 32-inch CyberSound जो शुरू में 14,999 रुपये में उपलब्ध था, अब 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी तरह, अन्य Blaupunkt साइबरसाउंड टीवी मॉडल की रेगुलर प्राइस पर 3,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। Blaupunkt ने सीरीज में एक नया 65-इंच मॉडल भी लॉन्च किया है जो 3 अक्टूबर को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान सेल पर जाएगा, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है।
Smart TV model Regular Price Sale Price
Blaupunkt CyberSound 32-inch Rs. 14,999 Rs. 12,999
Blaupunkt CyberSound 42-inch Rs. 22,999 Rs. 20,999
Blaupunkt CyberSound 43-inch Rs. 31,999 Rs. 28,999
Blaupunkt CyberSound 50-inch Rs. 37,999 Rs. 34,499
Blaupunkt CyberSound 55-inch Rs. 41,999 Rs. 39,999
Blaupunkt CyberSound 65-inch Rs. 55,999
Blaupunkt CyberSound 32-inch Rs. 14,999 Rs. 12,999
Blaupunkt CyberSound 42-inch Rs. 22,999 Rs. 20,999
Blaupunkt CyberSound 43-inch Rs. 31,999 Rs. 28,999
Blaupunkt CyberSound 50-inch Rs. 37,999 Rs. 34,499
Blaupunkt CyberSound 55-inch Rs. 41,999 Rs. 39,999
Blaupunkt CyberSound 65-inch Rs. 55,999
Infinix X1 series smart TV models sale offers
Infinix स्मार्ट टीवी मॉडल पर भी बड़ी छूट मिल रही है। Infinix 32X1 स्मार्ट टीवी को 11,999 रुपये में पेश किया जा रहा है। यह अपने 15,999 रुपये के प्राइस से 4000 रुपये कम में मिल रहा है। लाइनअप में अन्य स्मार्ट टीवी मॉडल - 40X1 और 43X1 - पर भी 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
Smart TV model Regular Price Sale Price
Infinix 32X1 Rs. 15,999 Rs. 14,999
Infinix 40X1 Rs. 22,999 Rs. 19,999
Infinix 43X1 Rs. 24,999 Rs. 21,999
Infinix 32X1 Rs. 15,999 Rs. 14,999
Infinix 40X1 Rs. 22,999 Rs. 19,999
Infinix 43X1 Rs. 24,999 Rs. 21,999
Thomson smart TV models sale offers
थॉमसन के स्मार्ट टीवी मॉडल दो सीरीज - Android और Oath Pro सीरीज में आते हैं। थॉमसन 32 इंच का स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये की इसकी रेगुलर प्राइस से अलग 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा। थॉमसन का उपलब्ध सबसे सस्ता थॉमसन टीवी 24 इंच का टीवी है जिसे 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। मगर सेल के दौरान यह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जो कि इसकी रेगुलर प्राइस से 2 हजार रुपये कम कीमत में मिल रहा है।
Smart TV model Regular Price Sale Price
Thomson 32PATH0011 Rs. 14,999 Rs. 12,999
Thomson 40PATH7777 Rs. 20,999 Rs. 19,499
Thomson 43PATH0009BL Rs. 25,999 Rs. 24,999
Thomson 43 OATHPRO 2000 Rs. 30,999 Rs. 27,999
Thomson 32PATH0011 Rs. 14,999 Rs. 12,999
Thomson 40PATH7777 Rs. 20,999 Rs. 19,499
Thomson 43PATH0009BL Rs. 25,999 Rs. 24,999
Thomson 43 OATHPRO 2000 Rs. 30,999 Rs. 27,999