WhatsApp Down: बंद हो गया व्हाट्सएप, यूज़र्स नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज

एक यूजर ने बताया कि Whatsapp Down की प्रॉब्लम करीब दोपहर 12:45 से शुरू हुई। मेसेज सेंड नहीं होने के कारण शुरुआत में इसे इंटरनेट की समस्या समझ रहे थे।
 | 
whatsapp

भारत के कई शहरों में whatsapp Down हो गया है। यूजर्स को whatsapp चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। कुछ यूजर्स का व्हाट्सएप बार बार क्रैश हो रहा है तो कुछ यूजर्स मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं।   कई यूजर्स फोन्स में व्हाट्सएप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं।  

Whatsapp Down पर कंपनी का जवाब नहीं आया


Whatsapp डाउन होने की प्रॉब्लम को यूजर्स ने twitter और फेसबुक के जरिए शेयर किया और अपनी शिकायत रखी, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

Read Also: Rishi Sunak New PM: भारतवंशी ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, बने ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री

एक यूजर ने बताया कि Whatsapp Down की प्रॉब्लम करीब दोपहर 12:45 से शुरू हुई। मेसेज सेंड नहीं होने के कारण शुरुआत में इसे इंटरनेट की समस्या समझ रहे थे, उन्होंने बार बार नेट बंद करके चालू करके भी देखा, लेकिन मेसेज सेंड नहीं हुआ। इसके बाद  अपने फ्रेंड्स से इस बारे में बात की तो पता चला उनके व्हाट्सएप में भी यही समस्या है। Whatsapp down होने के बाद twitter पर इसको लेकर मीम्स भी शेयर हो रहे हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।