Rishi Sunak New PM: भारतवंशी ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, बने ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री

Rishi Sunak New PM: ऋषि सुनक ब्रिटिश के दादा दादी ब्रिटिश शासन वाले पंजाब के गुंजरवाला (अब पाकिस्तान में) में जन्में थे। यानी अजीब तरीके से नए ब्रिटिश नेता सुनक एक भारतीय और एक पाकिस्तानी दोनों है।
 | 
Rishi sunak uk new pm

Rishi Sunak New PM : भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। सुनक को बहुमत से अधिक सांसदों ने अपना समर्थन दिया। प्रधानमंत्री पद (UK PM Rishi Sunak) की रेस में उनके सामने पेनी मॉरडॉन्ट थीं, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।  जीत के बाद अब ऋषि शाम 7 बजे ब्रिटेन की जनता को संबोधित करेंगे। 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 29 अक्टूबर को ब्रिटेन में नई कैबिनेट गठित होगी। 


बता दें कि ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना था। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने साफ कर दिया है था की वह इस बात पीएम की रेस में शामिल नहीं होंगे, वहीं कंजरवेटिव सांसद पेनी मोरडॉन्ट ने चुनाव लडने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके पास 100 सांसदों का समर्थन नहीं था, जिसके कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया था। 


ऋषि सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उन्हें कंजरवेटिव पार्टी के 150 सांसदों का खुला समर्थन था, वहीं बोरिस जॉनसन का समर्थन करने वाले 54 सांसद भी उनके दावेदारी से पीछे हटने के बाद ऋषि के खेमे में आ गए हैं। उधर पेनी के समर्थन में सिर्फ 25 सांसद थे। 


कौन हैं ऋषि सुनक ? Who is Rishi Sunak

ऋषि सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में जन्मे थे। उनका जन्म पंजाब प्रांत के गुंजरवाला (अब पाकिस्तान में) के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने परिवार के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे और फिर इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे। सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।


ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।