Itel vision 3: 8000 रुपये से भी कम में आया भारत का पहला फास्ट चार्जिंग वाला Smartphone, ये हैं बेहतरीन फीचर्स

itel Vision 3 अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है ।
 | 
itel

Smartphone under 8000: आईटेल(itel) ने अपना नया स्मार्टफोन आईटेल विजन 3(itel Vision 3) लॉन्च किया है, इस फोन की सबसी बड़ी खसियत यह है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा।

यह 3 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके रिवर्स चार्जिंग की बात करें तो 5000 एमएएच की विशाल एआई बैटरी है। इसमेें 3 अलग अलग कलर दिए गए हैं। सबसे बड़ी ब ात है कि 8000 रूपए में बाजार में उपलब्ध है। आइये देखते हैं इसके खास फीचर्स..

whatsapp gif

.

ये हैं आइटेल विजन 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी ने 6.6 इंच का एचडी+ IPS वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दे रही है। यह 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर ऑक्टा-कोर काम करता है। आइटेल विजन 3 में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है।

 18 वॉट फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा। इसके रिवर्स चार्जिंग की बात करें तो 5000 एमएएच की विशाल एआई बैटरी है। फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक जैसे फीचर भी इसमें हैं। कंपनी खास स्कीम के साथ ब्लूटूथ ऑफर कर रही है, यूजर्स को खरीद से 100 दिन तक के लिए वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलता है। Read More. smartphone under 10,000 : Realme समेत कई Phone 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे 

itel

कहॉं से करें खरीदी 

आज से एक्सक्लूसिव तौर पर itel Vision 3 अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह अगले हफ्ते से ऑफलाइन उपलब्ध होगा।  

itel

क्या है इसकी कीमत 

itel Mobile फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तय की गई है। itel Vision 3 अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इन दोनों delivery फ्री रखी गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।