smartphone under 10,000 : Realme समेत कई Phone 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे
बढ़ते समय के साथ Phone की मांग बढ़ती जा रही है, और यदि फोन सस्ता हो तो उसके खरीदने वालों की लंबी तादाद लग जाती है। बाजार में बजट सेगमेंट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। अब सही फोन का चुनाव करना मुश्किल हो सकता है। आज हम 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। अगर आप किसी को फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये फोन आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकते हैं।
इस लिस्ट में Realme 3 समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इंफीनिक्स जैसे कई ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। हमने अपनी लिस्ट में 7,000 से 10,000 रुपये के बीच आने वाले स्मार्टफोन्स को रखा है।
1.माइक्रोमैक्स इन नोट 1
यह 10 हजार से कम में एक बेहतरीन ऑप्शन है। फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले है, प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी85 है, रैम 4 जीबी व स्टोरेज 64 जीबी रखी गई, बैटरी क्षमता 5000 एमएएच है, इसके साथ रियर कैमरा 48एमपी + 5एमपी + 2एमपी + 2एमपी व फ्रंट कैमरा 16एमपी है। इसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है। Read More.Airtel Recharge Plans : आप भी पाना चाहते हैं बार-बार रीचार्ज करने से छुट्टी, तो ये ऑफर आपके हैं शानदार
2.रियलमी सी25
इसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है। इसका डिस्प्ले 6.50 इंच है, इसमें रैम 4 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज है इसकी बैटरी क्षमता 6000 एमएएच है कैमरा रियर 13एमपी + 2एमपी + 2एमपी व फ्रंट कैमरा 8एमपी का है।
3.मोटोरोला मोटो ई7 प्लस
मोटोराला ई सीरीज का एक अफोर्डेबल फोन है। Moto E7 Plus में कंपनी ने 6.5इंच डिस्प्ले के साथ ड्यूड्रॉप नॉच दिया है, फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में दिया गया डेडिकेटिड लाइट मोड लो लाइट में भी अच्छा काम करता है। Moto E7 Plus में 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन के साथ आपको 10W का चार्जर मिल रहा है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड My UX UI के साथ आया है।फोन की कीमत 9499 रुपए रखी गई है।
4.Poco C3
Poco C3 एक अफोर्डेबल फोन है। इसमें 6.53इंच की डिस्प्ले दी गई है,फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज मिल रही है।
इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी पॉवर मिल रहा है। इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। इसकी कीमत 8490 रुपए रखी गई है।
5.माइक्रोमैक्स इन 2b
यह कम कीमत का एक अच्छा फोन है। इसमें डिस्प्ले 6.52 इंच का है, 720 प्रोसेसर यूनिसोक टी610 है, इसमें रैम 4 जीबी के साथ स्टोरेज 64 जीबी रखी गई है। बैटरी क्षमता 5000 एमएएच है। रियर कैमरा 13एमपी + 2एमपी व फ्रंट कैमरा 5एमपी का है। इसकी कीमत 7999 रुपए रखी गई है।