SLOW INTERNET PROBLEM: आपके फोन में इंटरनेट स्लों हैं, अप्लाई करें ये ट्रिक्स स्पीड हो जाएगी डबल

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते करते वक्त स्टार्ट हो जाती है बफऱिंग तब आपका इंटरनेट चलाने का मजा हो जाता है किरकिरा। आप सोचते होंगे की इंटरनेट कंपनी की गलती है रूकिए एक बार अपनें मोबाईल की  सेंटिंग्स में बदलाव करके देंखे। आपकी स्लों  इंटरनेट की समस्या से छुटकारा  मिल जाएगा। 

 | 
INTERNET SLOW PROBLEM

INTERNET SLOW PROBLEM:  जब हम अपने स्मार्टफोन पर स्क्रॉल करते है, YOU TUBE, NETFLIX, पर बींज वॉच करते है। तब इंटरनेट स्लों हो जाए या बफरिंग शुरू हो जाए तब आपका मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे अगर आप सोचते की  इंटरनेट कंपनी का  बदलने का सोच रहे है तो रूक जाइए इससे पहलें इन ट्रिक्स को फॉलो किजीए आपका फोन की स्पी़ड बढ़ जाएगी। Read More: कल भारत में लॉन्च होगा MOTO G22, मिलेगा 50MP का दमदार कैमरा; जानें कीमत और फीचर्स

Airplane mode

 जब आप स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड में कुछ देर छोड़कर फिर से नॉर्मल मोड में लाते हैं तो स्मार्टफोन नजदीक के टावर से जुड़ जाता है।

Restart

एक साधारण सा रीस्टार्ट स्मार्टफोन की बहुत सारी दिक्कतें दूर कर सकता है। ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो पावर बटन को थोड़ी देर दबा कर रखने पर ये ऑप्शन आ जाता है। iPhone यूजर्स को इसके लिए साइड बटन को होल्ड करके वॉल्यूम अप या डाउन बटन को प्रेस करना होगा, जब तक ‘slide to power off’ स्क्रीन पर नहीं दिख जाए। पावर ऑफ करके फिर साइड बटन से ऑन कर लीजिए।  होम बटन वाले आईफोन यूजर्स सी बटन को प्रेस करके ये प्रोसेस कर सकते हैं। 
Network Settings

इंटरनेट स्लो चलने पर फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सेटिंग/Cellular के ऑप्शन पर टैप करें.यहां पर preferred type of network को 4G या LTE चुनें।

Different location

घर या ऑफिस के अंदर ही आपकी लोकेशन बदलने के लिए कह रहे हैं। रिमोट एरिया जैसे पहाड़ या घाटी पर कमजोर नेटवर्क का सामना आपने किया होगा। और मैदानी इलाकों में आते इसमें सुधार भी देखा होगा। अब ऐसे ही यदि आपका घर भी रिमोट एरिया में है या आपका कमरा घर के ऐसे कोने में है जहां नेटवर्क नहीं आता तो उस जगह से दूर जाना भी बढ़िया जुगाड़ है।

Disable Heavy Apps

नेटवर्क स्पीड कम होने का एक अहम कारण वो ऐप्स भी हो सकते हैं जो आपकी पीठ पीछे डेटा चूस जाते हैं। हमारे देश में डेटा कुछ ज्यादा ही मिलता है तो हम अक्सर इस बात का ध्यान ही नहीं देते। आईफोन यूजर हैं तो Cellular में जाकर देखिए कौन सा ऐप डेटा को जोंक की तरह चूस रहा है। डेटा डिसएबल कर दीजिये। एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं तो सेटिंग्स में Network & internet-Mobile network-App data usage आपका ठिकाना है। इसके साथ बैकग्राउंड डेटा ऑफ रखना भी कोई बुरा नहीं है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।