कल भारत में लॉन्च होगा MOTO G22, मिलेगा 50MP का दमदार कैमरा; जानें कीमत और फीचर्स

4 GB RAM, 64 GB ROM + 1 TB एक्सपैंडेबल मेमोरी, मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर और 50मेगा पिक्सल वाला कैमरा के साथ होगा. अभी तक यह युरोप के साथ कई एशियाई देश में हो चुका है लॉन्च. पावरफूल चिपसेट के साथ मोटोरोला करेगा शानदार फोन लॉन्च. 

 | 
MOTO G22 LAUNCH IN INDIA
Moto G22 Launch: मोटोरोला 8 अप्रैल यानि शुक्रवार को MOTO G22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर रहा है. यूरोपीय बाजार में यह फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक की पावरफुल चिपसेट दी गई है। इसका मुकाबला वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स से होगा। Read More. Realme Pad Mini Launched : 6400mAh बैटरी, 8.7 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ सस्ता टैबलेट Realme Pad Mini लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G22 की कीमत:

मोटो जी 22 स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में 169 यूरो है। भारत में इसकी कीमत 14190 रुपए होगी. मोटोरोला ने इस फोन को बजट सेक्शन में लॉन्च किया है.
MOTO G22 LAUNCH INDIA 

Moto G22 स्पेसिफिकेशन

  • मेमोरी - 4 GB RAM , 64 GB ROM + 1 TB एक्सपैंडेबल मेमोरी
  • प्रोसेसर - मीडियाटेक हेलियो जी37
  • मेन कैमरा - 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी
  • फ्रंट कैमरा - 16 एमपी
  • बैटरी - 5000 एमएएच
  • डिसप्ले - 6.5 इंच
  • स्क्रीन रेजल्यूशन - 720 x 1600 पिक्सल
  • सिम साइज़ - सिम1: नैनो, सिम2: नैनो
  • नेटवर्क सपोर्ट - 4जी वोल्ट
  • ऑडियो जैक - 3.5 मिमी

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।