Airtel ने लॉन्च किए 4 सस्ते प्लान, 150 रुपये से कम कीमत वाले इन प्लान्स में मिलेगी मंथली वैलिडिटी, प्लान्स की पूरी डिटेल्स जानने के लिए यहां देखे

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 109 रुपये, 131 रुपये, 109 रुपये और 111 रुपये है। इन प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान और दो रेट कटिंग प्लान हैं।
 | 
airtel
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 109 रुपए, 131 रुपए, 109 रुपए और 111 रुपए कीमत के हैं। इन प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं, और साथ ही दो रेट कटिंग प्लान हैं। हम आपको इन प्लान्स के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।Read Also:-गजब की TVS Ronin हुई आज लॉन्च, तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा, देखें खूबसूरत तस्वीरें और कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

 

109 रुपए वाला प्लान (Rs 109 Plan)
एयरटेल के 109 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम मिलेगा। लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

 

111 रुपए वाला प्लान (Rs 111 Plan)
एयरटेल के 111 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पर आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

 

128 रुपए वाला प्लान (Rs 128 Plan)
128 रुपए का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपए/MB चार्ज किया जाता है।

 

131 रुपए वाला प्लान (Rs 131 Plan)
एयरटेल का 131 रुपए का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है। यूजर से 0.50 रुपए प्रति MB डेटा चार्ज किया जाता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।