गजब की TVS Ronin हुई आज लॉन्च, तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा, देखें खूबसूरत तस्वीरें और कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

टीवीएस मोटर कंपनी ने आज भारतीय बाजार में न्यू रोनिन को लॉन्च किया है। मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.71 लाख रुपये के बीच है। यह कीमत एक्स-शोरूम हैं। 
 | 
TVS BIKE
TVS Ronin Launch: चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता TVS ने देश में एक नई मोटरसाइकिल- TVS Ronin लॉन्च की है। बाइक को 3 वेरिएंट (ट्रिपल-टोन डुअल चैनल- टीडी, डुअल-टोन सिंगल चैनल-डीएस और सिंगल-टोन सिंगल चैनल-एसएस) में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.71 लाख रुपये के बीच है। यह कीमत एक्स-शोरूम है। TVS Ronin 6 कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, डेल्टा ब्लू, स्ट्रेंज ब्लैक, मैग्मा रेड और लाइटनिंग ब्लैक में उपलब्ध होगा। बाजार में इसकी टक्कर Yamaha FZ X और Honda CB350 RS जैसी बाइक्स से होने जा रही है। Read Also;-इस भारतीय कंपनी ने की 3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, इसके सभी मॉडल को 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है, रेंज 120Km; तो जानते हैं कीमत और इसकी खूबियों के बारे में

 TVS ने लॉन्च की ऐसी धांसू बाइक, जिसे देखकर भूल जाएंगे कोई और मोटरसाइकिल खरीदना!

टीवीएस रोनिन की कीमतें

 

  • वीएस रोनिन एसएस (मैग्मा रेड) - 1.49 लाख रुपये
  • टीवीएस रोनिन एसएस (लाइटिंग ब्लैक) - 1.49 लाख रुपये
  • टीवीएस रोनिन डीएस (डेल्टा ब्लू) - 1.56 लाख रुपये
  • टीवीएस रोनिन डीएस (स्टारगेज ब्लैक) - 1.56 लाख रुपये
  • टीवीएस रोनिन टीडी (गेलेक्टिक गेरी) - 1.68 लाख रुपये
  • टीवीएस रोनिन टीडी (डॉन ऑरेंज) - 1.70 लाख रुपये

 La TVS Ronin 225 se lanzará el 6 de julio

TVS Ronin में गोल LED हेडलैम्प्स और एक टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो लुक देता है। साइड पैनल फ्लैट हैं और पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रेल के साथ सिंगल पीस सीट मिलती है। सीट के ठीक नीचे एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में एक ब्लैक-आउट इंजन, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर सबफ़्रेम शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और TVS का स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है, जो टूर मोड, राइड मोड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस एंड राइड असिस्ट ऑफर करता है।

 TVS Ronin pictures LEAKED ahead of India launch

नई TVS बाइक में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो डुअल-पर्पज टायर्स के साथ आते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो रोनिन में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है। रोनिन में एबीएस दो मोड - अर्बन और रेन में पेश किया गया है। TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। garauv

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।