मेरठ : IIMT Shooting Academy के 11 खिलाड़ियों का इंडियन टीम के ट्रायल के लिए चयन

दिल्ली में हुई 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया था। इनमें से 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए होने वाले ट्रायल के लिए चुना गया है
 | 
iimt shooting academy
मेरठ के गंगानगर स्थित IIMT Shooting Academy के 11 खिलाड़ियों का चयन भारत की टीम के ट्रायल के लिए हुआ है। खिलाड़ी ट्रायल क्वालीफाई करने के लिए प्रेक्टिस में लगे हैं।

 

दिल्ली में हुई थी नेशनल चैंपियनशिप

IIMT University के PRO सुनील शर्मा ने बताया कि IIMT Shooting Academy के 22 खिलाड़ियों ने हाल ही में दिल्ली में हुई 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में क्वालीफाई किया था। इनमें से 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए होने वाले ट्रायल के लिए चुना गया है। Also read :  MIET में हुए कार्यक्रम में पहुंचे महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश, कहा- अगले 25 वर्ष देश के निर्माण की तैयारी करें युवा

dr vinit

64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर में गौरव शर्मा, आकाश सुमाल, निखिल गोस्वामी, पुनीत आनंद, 25 मीटर में आलोक गोयल, ऋषभ तोमर, सुमेधा पंवार, 10 मीटर में सुमेधा पंवार, वत्सला अग्रवाल, वैशाली कसाना, दीपिका, श्रुति यादव, श्रेया यादव, आदित्य शर्मा आलोक गोयल, गौरव शर्मा, पुनीत आनंद, निखिल गोस्वामी, स्पर्श शर्मा, निश्चय सिरोही, समीर चौधरी तथा 10 मीटर राइफल में अर्श रिजवी ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए।  also read : Yogi सरकार ने बच्चों के टीकाकरण दी मंजूरी, शुरूआत में 11 जिलों में किस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका, देखें

 

खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

 एकेडमी के 11 खिलाड़ियों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए चयन होने पर आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। इस दौरान शूटिंग कोच अभिषेक पंडित पुंडीर उपस्थित रहे। Also read : झारखंड की महिला शूटर कोनिका लायक ने की आत्महत्या, 4 महीनों में खिलाड़ियों द्वारा सुसाइड की यह चौथी घटना

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।