शर्मनाक : महिला व्लॉगर ने लिफ्ट मांगी तो कार सवार बोला 'मैत्री' करोगी क्या? 50 हजार दूंगा, Video वायरल हुआ तो चचा हुए 'फेमस'
वायरल वीडियो मशहूर ट्रैवल व्लॉगर सरस्वती अय्यर का है, सरस्वती अय्यर ने कोल्हापुर से पुणे जाने के लिए एक कार सवार से लिफ्ट मांगी थी लेकिन उस शख्स पर ट्रैवल व्लॉगर सरस्वती अय्यर बदसलूकी करने का आरोप है।
Jul 21, 2024, 00:05 IST
|

देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए कई दावे किए जाते हैं। महिलाएं पहले से कहीं ज्यादा बाहर निकल रही हैं, चाहे दिन हो या रात। देशभर में महिलाएं और लड़कियां अकेली घूम रही हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके अंदर का भूत महिलाओं को देखकर जाग जाता है। झारखंड में एक विदेशी महिला के साथ लोगों ने हैवानियत की। इससे देश का सिर शर्म से झुक गया। इसी बीच हमारे ही देश की एक महिला व्लॉगर, जिसने अकेले और लिफ्ट से भारत की यात्रा की, ने एक शर्मनाक घटना शेयर की है। Read also:-बिजनौर : पुलिस ने धामपुर से अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, एक गिरफ्तार, 3 फरार, चचेरे भाई ने ही वारदात को दिया था अंजाम
यह घटना तब हुई जब मशहूर व्लॉगर सरस्वती अय्यर कोल्हापुर से पुणे जा रही थीं। उन्होंने एक शख्स से कार में लिफ्ट ली और अपना सफर शुरू किया। कुछ दूर जाने के बाद सरस्वती को अजीब सा महसूस हुआ। उन्होंने इस कार से उतरने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने कार ड्राइवर और कार नंबर को भी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
कार चालाक ने पूछा- दोस्ती करोगी? वीडियो में सरस्वती कह रही हैं कि ये भाई साहब मुझसे मैत्री करने के लिए कह रहे हैं। भाई साहब ने लिफ्ट तो दे दी लेकिन फिर पूछने लगे कि मैत्री करोगी क्या? इतना ही नहीं सरस्वती ने बताया कि वह शख्स उसे 50 हजार रुपये भी ऑफर कर रहा था। हालांकि सरस्वती ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और कार से उतरने का निर्णय किया। सरस्वती कार से उतरते हुए उसका वीडियो बना रही थी, उस वक्त कार चालक अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा था।
ऐसे लोगों की वजह से ही लड़कियां अकेले घूमने से डरती हैं। ऐसे लोगों से डरें नहीं, उनका वीडियो जरूर बनाएं। सरस्वती का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और कई लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अंकल फेमस हो गए हैं, अब उनकी पत्नी, बहन और उनकी बेटी सब इन की हरकत देख रही होंगी। एक ने लिखा कि सरस्वती किसी से डरो मत, बल्कि लड़ो, तुम बहादुर हो।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सबसे पहले तो किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट मांगना तुम्हारी गलती है। यह गलत है लेकिन सभी लड़के एक जैसे नहीं होते। एक व्यक्ति की वजह से सभी को गलत कहना ठीक नहीं है। एक ने लिखा कि वीडियो बनाना तो ठीक है लेकिन तुम इसके साथ ही पुलिस में शिकायत क्यों नहीं करतीं? एक ने लिखा कि मैं तुम्हें कई दिनों से फॉलो कर रहा हूं लेकिन तुम्हें भी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
