बिजनौर : पुलिस ने धामपुर से अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, एक गिरफ्तार, 3 फरार, चचेरे भाई ने ही वारदात को दिया था अंजाम
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 11 वर्षीय छात्र शशांक का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल वैन से घर लौट रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कार सवार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शशांक को रात के तीन बजे गाजियाबाद सकुशल बरामद कर लिया है।
Updated: Jul 20, 2024, 16:10 IST
|
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र से कल दिनदहाड़े अपहृत हुए 5वीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे के चचेरे भाई ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल से लौटते समय बच्चे का अपहरण कर लिया था। आरोपी दस लाख रुपये की फिरौती मांगने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी अभी फरार हैं।READ ALSO:-मेरठ: SP विधायक रफीक अंसारी को हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत, पुलिस ने 27 मई को बाराबंकी से किया था गिरफ्तार
मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मीमला का है। इस गांव के निवासी आशुतोष चौहान का 11 वर्षीय बेटा शशांक धामपुर के शिखर शिशु सदन स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता है। शशांक कल शुक्रवार को स्कूल से लौट रहा था। पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 20, 2024
थाना धामपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत गायब हुये 11 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार । #UPPolice pic.twitter.com/JjFyQ7NKfO
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एएसपी पूर्वी ने पुलिस अधिकारियों के साथ गांव जाकर परिजनों से बातचीत की और अपहृत छात्र की बरामदगी का भरोसा दिलाया। गांव के आशुतोष चौहान और उनके परिजनों ने बताया कि शशांक उनका इकलौता बेटा है। वह धामपुर के शिखर स्कूल में पांचवीं का छात्र है।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मीमला में कार सवार बदमाशों ने 11 वर्षीय छात्र शशांक चौहान पुत्र आशुतोष चौहान का अपहरण कर लिया। पुलिस ने शशांक को सकुशल बरामद कर लिया है। उसे रात तीन बजे गाजियाबाद के जंगल से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी शशांक को जंगल में छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। शशांक धामपुर के शिखर स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब शशांक स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर के पास स्कूल वैन से उतरा और गांव के अन्य बच्चों के साथ घर जाने की कोशिश कर रहा था।