9 मजेदार HOT Games, जिन्हें पार्टनर के साथ बेड पर खेलने पर आएगा मजा

रिलेशनशिप में शुरुआत में काफी मजा आता है। शादी के बाद पार्टनर एक ही बेडरूम में बोर हो जाते हैं। इसलिए बोरिंग पार्टनर (Boring Partner) बनने से बचने के लिए इस तरह के गेम खेलने चाहिए। अपने बेडरूम को रोमांटिक (Romantic Bedroom) बनाने के लिए ऐसा जरूर करें।

इन पोजीशन में करें सेक्स

क्या सच, क्या झूठ

इस गेम के नियम के अनुसार, आपको और आपकी पार्टनर को बारी-बारी तीन बातें बतानी हैं। जिसमें से दो सच और एक झूठ होगी। बस झूठ को पकड़ना होगा। इसके बाद जीतने वाले के हिसाब से कुछ न कुछ रोमांटिक एक्टिविटी करनी होगी।

google

आंखों की तकरार

बिना एक-दूसरे को पकड़े हुए ये गेम खेल सकते हैं। आप दोनों को एक-दूसरे की आंखों में टकटकी लगाए देखना है। जिसकी पलकें पहले झपक गई, वो हार गया। इसके बाद पार्टनर की शर्तानुसार कुछ न कुछ करना होगा।

google
Sex के फायदे

नॉटी रोल प्ले

इस गेम में कोई बहाना नहीं चलेगा और न ही किसी को एक्टर बनना है। बेडरूम में फ्री होकर एक्टिंग करनी है। पार्टनर के बताए अनुसार कोई रोल प्ले करना होगा। जैसे- नॉटी नर्स और दिल का मरीज बनकर पार्टनर का मनोरंजन करना है। हर रोल में फैंटसी होनी चाहिए।

google

रोमांटिक अंताक्षरी

इस अंताक्षरी को खेलने का रूल अलग है। इसमें केवल और केवल रोमांटिक गाना गा सकते हैं। अगर नहीं गा पाए तो फिर तैयार रहें पार्टनर के बताए अनुसार कुछ न कुछ रोमांटिक काम करने के लिए।

google

चोर-सिपाही

पार्टनर के साथ चोर-सिपाही का खेल खेलें। मगर इसके लिए आपके पास एक हथकड़ी होनी चाहिए। यू आर अरेस्टेड बोलकर बस पार्टनर को गिरफ्तार करना है और फिर जो सजा देनी है दें। ये गेम खेलने में वाकई मजा आएगा।

google

सेक्सी स्क्रैबल गेम

इस गेम का रूल्स यही है कि आपको सिर्फ सेक्सी और सेंशुअल वर्ड्स बनाने हैं। जो भी पार्टनर हारता है उसे वही करना होगा जो दूसरा पार्टनर उसे करने के लिए बोलेगा। फिर देखिए कितना मजा आता है।

google

लिकिंग गेम

इस गेम में आपको आइसक्रीम की जरूरत है। आंखों पर बांधने के लिए पट्टी चाहिए। इसके बाद एक दूसरे को अपने हाथों से आइसक्रीम खिलाएं और गिरने पर शरीर के किसी भी हिस्से को चाटना है। देखिए ऐसा करते-करते कैसे मजा आता है।

google

बॉडी पेंटिंग

आप पेंटर हैं या नहीं, इस बात से कोई मायने नहीं रखता है। आपको अपने पार्टनर की बॉडी पर अंगुलियों से पेंटिंग करनी है। ऐसा करना कितना रोमांचक होगा, सुनकर ही मन रोमांचित हो रहा है।

google

बनें स्टोरीटेलर

क्रेजी और वाइल्ड फैंटसीज को कहने में शर्म न करें। अपनी पार्टनर के लिए स्टोरीटेलर बन जाए। उसको रोमांटिक कहानियां सुनाएं या कल्पना की दुनिया में लेकर जाएं। ऐसा करने में बहुत मजा आएगा। ऐसे करके बारी-बारी कहानी सुनाने का गेम खेलें।

google

खुद से बनाएं रूल्स

पार्टनर के साथ बेडरूम में इन गेम को खेलें। इसे आप खुद से क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही अपनी सुविधानुसार गेम का नियम सेट कर सकते हैं। ऐसे नियम बनाएं जो सहज हों और हारने वाले को ऐसी सजा दें, जिससे दोनों को मजा आए।

google
Sex को न करें नजरअंदाज