notification icon
logo
  • Home
  • देश
    • उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली
    • उत्तराखंड
    • मध्य प्रदेश
    • महाराष्ट्र
    • छत्तीसगढ
    • अन्य राज्य
  • दुनिया
  • वेबस्टोरी
  • सिटी
    • मेरठ
    • लखनऊ
    • कानपुर
    • वाराणसी
    • प्रयागराज
    • नोएडा
    • गाजियाबाद
    • बिजनौर
    • मुरादाबाद
    • आगरा
    • अलीगढ़
    • बरेली
    • बागपत
    • मुजफ्फरनगर
    • सहारनपुर
  • English News
  • काम की खबर
    • इन्वेस्टमेंट
    • बैंकिंग
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑटो
  • शिक्षा रोजगार
  • मनोरंजन
  • खेल
  • हेल्थ
  • बिजनेस
  • धर्म-समाज
  • राजनीति
  • प्रेस रिलीज
    • English
    • हिन्दी
    • Newsvoir
  • लाइफ स्टाइल
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • Webstories
  • Home
  • देश
    • अदालत
    • उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली
    • महाराष्ट्र
    • मध्य प्रदेश
    • छत्तीसगढ
    • उत्तराखंड
  • वेबस्टोरी
  • दुनिया
  • English News
  • सिटी
    • मेरठ
    • लखनऊ
    • कानपुर
    • वाराणसी
    • प्रयागराज
    • नोएडा
    • गाजियाबाद
    • बिजनौर
    • मुरादाबाद
    • आगरा
    • अलीगढ़
    • बरेली
    • बागपत
    • मुजफ्फरनगर
    • सहारनपुर
  • काम की खबर
    • इन्वेस्टमेंट
    • बैंकिंग
  • टेक्नोलॉजी
  • शिक्षा रोजगार
  • मनोरंजन
  • खेल
  • हेल्थ
  • बिजनेस
  • धर्म-समाज
  • राजनीति
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • ऑटोमोबाइल
  • प्रेस रिलीज
    • English
    • हिन्दी
    • Newsvoir

Home

Entertainment

विषय

Sex Positions : इन पोजीशन में करें ताबड़तोड़ सेक्स, मजेदार तो हैं, लेकिन तकलीफ भी है

By Khabreelal Network Mon, 5 Jul 2021

पुरुष को आएगा मजा, लेकिन महिला के लिए उतनी ही मुश्किल

सेक्स (Sex) करते वक़्त अलग-अलग पोजिशन (Sex Positions) ट्राई की जाएं तो जहां सेक्स में अलग ही मजा (Sex Climex) आता है वहीं यह महिलाओं और पुरुष दोनों की उत्तेजना भी बढ़ाती हैं। हालांकि कई बार ये पोजिशन भले ही पुरुष के लिए मजेदार हो, लेकिन महिला के लिए दर्द देने वाली भी हो सकती है। यानी सेक्स की एक्साइटमेंट में हम अपना चरम सुख तो ले लेते हैं, लेकिन अपने पार्टनर को दर्द और तकलीफ दे देते हैं।

ताबड़तोड़ सेक्स से निकल जाएगी चीख

आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्ट्रॉन्ग सेक्स पोजिशन (Strong Sex Posit) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए भले ही प्लेज़र देने वाली हो, लेकिन आपकी पार्टनर की चीखें निकाल देगी।

मिशनरी सेक्स पोजिशन (missionary sex position)

ये नैचुरल सेक्स पोजिशन है। पुरुष कितना भी पुरूष थका हुआ क्यों न हो वह इस पोजिशन में पलंगतोड़ सेक्स कर कर सकता है, लेकिन बिना क्लिटोरल सेक्स के वुमन क्लाइमेक्स तक नहीं पहुँच पाती हैं। इसके अलावा इसमें पुरुष का पूरा वजन महिला के ऊपर होता है, जिससे कई बार महिलाओं को तकलीफ होती है।

कैसे करें missionary sex position

मिशनरी सेक्स पोजीशन में पहले अपनी महिला पार्टनर को पलंग पर सीधा लिटा दें। इसके बाद पुरुष अपनी पार्टनर के ऊपर पेट के बल आएगा। जिसके बाद पुरुष अपना लिंग (Penis) महिला की योनि (Vagina) में प्रवेश करेगा। इस दौरान पुरुष और महिला की बॉडी एक दूसरे को छू रही होगी, जो कि एक बहुत ही अच्छा एहसास होगा, लेकिन इस पोजीशन में पुरुष महिला पर हावी होता है।

डॉगी स्टाइल (Doggy Style Sex Position)

इसमें पुरूष को तो डीप पेनिट्रेशन (deep penetration) और कंट्रोल तो मिलता है लेकिन सच तो ये है इस स्टाइल से महिलाओं को बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है। इससे वैजाइनल टीयर (vaginal tear) होने का भी प्रॉब्लम होता है। इस पोजीशन में महिलाओं को अपने घुटनों और पेट के बल काफी देर बैठना पड़ता है इससे दर्द की समस्या बनी रहती है।

कैसे करें डॉगी स्टाइल सेक्स

जैसा नाम से ही साफ है इस पोजीशन में महिलाओं को अपने हाथों और घुटनों के बल किसी कुत्ते की तरह बैठना पड़ता है। पुरुष पार्टनर पीछे से अपने घुटनों के बल या खड़े रहकर महिला की योनी (Pussy) में अपना लिंग प्रवेश (Enter Dick In Pussy) कर सकते हैं। कई बार इस पोजीशन में पुरुष अचानक से महिला की गुदा (Anal Sex) में भी लिंग (Dick) घुसा देते हैं। जो दर्द का अहम कारण हैं, वहीं घुटनों और कमर दर्द से भी महिलाएं पीड़ित हो जाती हैं।

स्टैडिंग सेक्स पोजिशन (Standing Sex Position)

स्टैडिंग सेक्स पोजिशन पोर्न मूवीज़ (Porn Movies) में देखने में अच्छे लगते हैं। अगर दोनों पार्टनर के कद में बहुत ज्यादा अंतर हो तो पेनिट्रेट (Penetrate) करना उतना ही मुश्किल हो जायेगा। खासतौर पर यदि दोनों में से किसी एक पार्टनर का वजन बहुत अधिक है या उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है तो यह पोजिशन मुश्किल भरी हो जाती है।

कैसे करें स्टैंडिंग पोजिशन में सेक्स

इस पोजीशन में खड़े होकर सेक्स किया जाता है। हालांकि महिलाओं को गोद में उठाकर, दीवार के बल टिकाकर, किचन की स्लैप या डाइनिंग टेबल पर बिठाकर, महिला का एक पैर जमीन पर और एक पैर कंधे पर या किसी स्पोर्ट पर रखकर भी पुरुष अपना लिंग उनकी योनि में प्रवेश करता सकते हैं। लेकिन अगर आप में से कोई एक भी कंफर्टेबल नहीं है तो इस पोजीशन को ना ही ट्राय करें तो अच्छा है।

कैथरीन व्हील पोजिशन (Katherine Wheel Position)

ये पोजिशन देखने में अच्छा तो लगता है, लेकिन इसको करना महिलाओं के लिए उतना ही मुश्किल होता है। Katherine Wheel Position महिला की पीठ और गर्दन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

कैसे करें Katherine Wheel Position में सेक्स

सबसे पहले पुरुष और महिला एक दूसरे के सामने लेट जाते हैं। फिर पुरुष अपना लिंग योनि में प्रवेश करता है। इसके बाद महिला अपने पैरों को पुरुष शरीर के चारों ओर लपेटती है और फिर उसे पकड़ने के लिए एक पैर उसके ऊपर लपेटती है। महिला अपने आप को दोनों हाथों से बांधती है और पुरुष अपनी कोहनी को ऊपर उठाते हुए हिलना शुरू करता है।

Latest

Featured

MORE IMAGES

logo

Khabree Lal

  • About Us
  • Contact Team
  • MWS Code of Ethics
  • Privacy Policy
  • Cookies Policy
  • Terms & Conditions
  • Correction Policy
  • Fact-Checking Policy
  • Ownership & Funding
  • Advertise & Sponsore Articles

Follow Us

© Copyright Khabreelal Network