Weather Report : दिल्ली में अभी गर्मी से छुटकारा नहीं! हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

 देश की मौसम की ताजा खबरें 14 अगस्त 2023: आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 14 और 15 अगस्त को बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 
 | 
WEATHER
पिछले कुछ दिनों से राजधानी के लोग दिल्ली में मानसूनी बारिश के लिए तरस रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं अभी भी इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही आज यानी 14 और 15 अगस्त को बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। READ ALSO:-कंप्यूटर-लैपटॉप के इंपोर्ट पर पाबंदी के बाद कैमरे, प्रिंटर और टेलिफोन पर सरकार की नजर! जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

 

बता दें कि आईएमडी ने अगस्त में कम बारिश की भविष्यवाणी की थी। वहीं, अगले 24 घंटे तक तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है। स्काईमेट के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में भारी बारिश में काफी कमी आने की उम्मीद है। यानी मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 14 यानी आज और 15 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है। 

 

उत्तराखंड में तेज़ बरसात का रेड अलर्ट
IMD ने आज उत्तराखंड में भारी बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया है ,वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश  में आज बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम बदल गया है. आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए बादल फटने का अलर्ट जारी किया है.


 

 whatsapp gif

तेज़ बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद
इसमें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और शिमला के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश और बादल फटने की आशंका है। विभाग के मुताबिक इन इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, बारिश के अलर्ट के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

 monika

बादल फटने और भारी बारिश की संभावना
इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत पूर्वोत्तर के कुछ पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और मूसलाधार बारिश की आशंका है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में मौसम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। वह लगातार राज्यों के संपर्क में है। IMD के मुताबिक 'बादल फटने' की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं, लेकिन राज्यों को चेतावनी भी जारी की गई है। 


 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।