Video : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार सवारों ने जमकर मचाया हुड़दंग, कार के ऊपर बैठ कर पी बीयर, साथ ही स्टंट और डांस किया,
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे कारों के काफिले से हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार सवार कारों की कार छतों पर चढ़कर स्टंट और हुड़दंग करने लगे। काशी टोल प्लाजा के पास कार सवारों ने बेखौफ होकर अपनी कारों से जमकर उत्पात मचाया।
Updated: Aug 8, 2023, 23:35 IST
|
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस ने करीब 15 मिनट तक कार सवारों को जमकर स्टंट किया और बवाल काटा। युवाओं ने कारों पर जमकर डांस किया। हंगामा किया गया और बीयर की बोतलें तक खोली गईं। टोल पर मौजूद पुलिस भी कार सवार युवकों के पास नहीं जा पाई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी स्टंट करने वाले वहां से भाग चुके थे। अब बाद में पुलिस कंट्रोल रूम से सभी गाड़ियों के नंबर लेकर मुकदमा दर्ज करने जा रही है। राहगीरों ने इन लोगों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। READ ALSO:-मेरठ : नीरज कुमार बने पंचम डिवीजन माधवपुरम निविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे कारों के काफिले से राहगीरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार सवार कारों की छतों पर चढ़कर स्टंट करने लगे। काशी टोल प्लाजा के पास कार सवारों ने बेखौफ होकर अपनी कारों से उत्पात मचाया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया।
@khabreelal_news दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार सवारों ने जमकर मचाया हुड़दंग, कार के ऊपर बैठ कर पी बीयर, साथ ही स्टंट और डांस किया, pic.twitter.com/3LlPJsifIW
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) August 8, 2023
आरोपियों के हुड़दंग से एक्सप्रेस वे पर अफरातफरी का माहौल गया। लोगों ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। वहीं, टोल प्लाजा पर मौजूद पुलिसकर्मी आरोपियों के उत्पात को मूकदर्शक बनकर देखते रहे। मामले की जानकारी मिलने पर परतापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले हंगामा कर रहे मौके से भाग गए।
यात्रियों ने बताया कि हाथों में डंडे लेकर हंगामा भी किया गया। इतना ही नहीं, वे कारों की छतों पर चढ़कर बीयर की बोतलें खोल रहे थे। एक्सप्रेस-वे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दस मिनट बाद तक वाहनों को साइड किया गया। इसके बाद पांच मिनट तक गाड़ियों को साइड में खड़ा कर स्टंट किया गया।
कार सवारों को पुलिस का कोई डर नहीं था। आरोपियों ने टोल प्लाजा के पास गाड़ियों के काफिले को घुमा-फिरा कर चलाना शुरू कर दिया, जिससे लोगों में डर जैसा माहौल हो गया। परतापुर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी कार सवार एक्सप्रेस-वे से भाग गए।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, 'एक्सप्रेसवे के कैमरों से गाड़ियों के नंबर देखकर सभी युवकों की पहचान की जा रही है। परतापुर पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।