मेरठ : नीरज कुमार बने पंचम डिवीजन माधवपुरम निविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
सभा में पंचम डिवीजन माधवपुरम खंड कमेटी के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
Aug 8, 2023, 20:49 IST
|
मेरठ (Meerut) के पंचम डिवीजन माधवपुरम बिजलीघर पर मंगलवार को निविदा कर्मचारी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। निविदा कर्मचारियों ने अपनी अनेक समस्याएं बैठक में रखीं। निविदा-संविदा कर्मचारी सेवा समिति के अंतर्गत यह सभा का आयोजन किया गया।
सभा में पंचम डिवीजन माधवपुरम (Madhavpuram divison Meerut) कमेटी के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। सर्वसम्मति से पद की पर्चियां बनाकर शेखर कौशिक द्वारा निकाली गईं। जिसमें शारदा रोड निवासी नीरज कुमार को अध्यक्ष और वीरेंद्र पाल को खंड महामंत्री चुना गया। हीं, पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार को सर्व सम्मति से शहर अध्यक्ष चुना गया।
सभी पदभार ग्रहण करने वालों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और बधाई दी गई। इस मौके पर उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए।
ये लोग रहे उपस्थित
सभा में रविन्द्र रावत, आशीष शर्मा, मनमोहन शर्मा अनुज, अशोक कुमार, अमित, अंकित, रोहन, अजय पाल, अरुण शर्मा जिला महामंत्री, निरंजन शर्मा और अमित खारी महामंत्री आदि उपस्थित रहे।