उत्तर प्रदेश : मुश्किल भरे होंगे अगले 48 घंटे, चक्रवात यागी ने बढ़ाई टेंशन, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी, स्कूल बंद...इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हाल ही में चीन में चक्रवात यागी आया था। मौसम वैज्ञानिकों ने इसका असर उत्तर प्रदेश पर पड़ने की आशंका जताई थी। चक्रवात यागी के बाद उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। बुधवार को 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी।
 | 
FLOOD
उत्तर प्रदेश में याेगी चक्रवात का असर दिख रहा है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बिजली चमकने और तेज हवाओं के कारण मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी दी है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एटा, कानपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, बहराइच, बांदा, रामपुर, अमरोहा समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के 43 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। READ ALSO:-मेरठ से आगरा तक स्कूल-कॉलेज बंद, बारिश के चलते इन जिलों में आज भी छुट्टी

 

कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान के असर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही कई इलाकों में लोगों को किसी भी आपदा की स्थिति से बचने के लिए जागरूक किया गया है। 

 


इन जिलों में भारी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव शामिल हैं। साथ ही मौसम विभाग ने 2 से 3 दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

 KINATIC

तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इनमें अयोध्या, अमेठी, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, कन्नौज, भदोही, गाजीपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, चंदौली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर शामिल हैं। इसको लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। किसानों को भी जरूरी सलाह दी गई है।

whatsapp gif 

बाढ़ ने मचाई तबाही, नदियां उफान पर, 
भारी बारिश के चलते प्रदेश में बहने वाली नदियां उफान पर हैं। गंगा, घाघरा, शारदा और सरयू नदियां कहर बरपा रही हैं। इनके प्रभाव से बाराबंकी, गाजीपुर, पीलीभीत, सोनभद्र में बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण पूर्वांचल के 50 से ज्यादा गांव पानी से घिरे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और भी भयावह बना दिया है। गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग पलायन कर चुके हैं. उनके घर पानी में डूब गए हैं। नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांधों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी उफान पर है। पीलीभीत जिले के कई संपर्क मार्ग कट गए हैं। 
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।