मेरठ से आगरा तक स्कूल-कॉलेज बंद, बारिश के चलते इन जिलों में आज भी छुट्टी

 उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश गुरुवार को भी हुई। कई जिलों में बारिश के अलर्ट को देखते हुए 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

 | 
SCHOOL CLOSED
उत्तर प्रदेश में बारिश का प्रकोप जारी है। प्रयागराज समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा-यमुना का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी किनारे के इलाके जलमग्न हो गए हैं। गाजियाबाद-नोएडा समेत आगरा में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में मेरठ, आगरा में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा मैनपुरी में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हाथरस में भी 12वीं तक के स्कूल बंद रखने को कहा गया है। Read also:-उत्तर प्रदेश वालों के लिए अच्छी खबर! बदल जाएगी स्टेट हाईवे की तस्वीर, एक्सप्रेसवे की तरह ही बनेंगे स्टेट हाईवे, PWD विभाग का बड़ा फैसला

 

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में डीएम ने जारी किए 
आदेश इस बीच मेरठ के जिलाधिकारी ने भी गुरुवार को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अलीगढ़ के जिलाधिकारी विशाख जी ने जिले के 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई स्कूल-कॉलेज खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संभल में भी नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज आज बंद रहेंगे। एटा और मथुरा में बारिश के चलते स्कूल बंद

 

इसके अलावा एटा और मथुरा में अत्यधिक बारिश के चलते कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। यागी तूफान के चलते कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

 KINATIC

प्रयागराज और महोबा में 8वीं तक के स्कूल बंद
जिन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, उनमें प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, चित्रकूट, कानपुर, कानपुर देहात, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।