UP : ठंड और शीत लहर के चलते मेरठ समेत कई जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे स्कूल

उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते कई राज्यों ने सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। यूपी में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 | 
CM UP SCHOOL
उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ गई है और ठिठुरन पैदा हो गई है। कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और मुजफ्फरनगर, आगरा, जौनपुर, समेत कई जिलों में पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। READ ALSO:-Namo Bharat train : अब मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी 'नमो भारत', कितना होगा किराया, क्या होगी स्पीड; जानें सब कुछ

 

वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों की 31 दिसंबर को छुट्टी है। उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 दिन के लिए बंद किए जा रहे हैं। यह सर्दियों की छुट्टियां हैं जो छात्रों को हर साल मिलती हैं। आइए जानते हैं पहली से 12वीं तक के स्कूलों में कहां-कहां छुट्टियां घोषित की गई हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई अब 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

 

वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार के अनुसार इस ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, इस ठंड से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की है। लेकिन, गरीब लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।

 Due to winter schools up to class 8 in Firozabad closed

मेरठ-हापुड़
इस समय मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में ठंड से लोगों का बुरा हाल है। कड़ाके की ठंड के चलते मेरठ और हापुड़ में परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 

गाजियाबाद
गाजियाबाद में सभी स्कूल 30 दिसंबर (सोमवार) तक बंद रहेंगे। स्कूलों में छुट्टियों का यह आदेश आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के साथ ही परिषदीय स्कूलों पर भी लागू होगा। बस्ती ठंड के चलते बेसिक स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। सरकारी और अर्द्धसरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। 

 

आगरा 
जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में 31 दिसंबर को अवकाश रहेगा। इधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। भीषण ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। 

 

जिलाधिकारी के आदेश पर डीआईओएस ने 31 दिसंबर को सभी सरकारी, गैरसरकारी, सीबीएसई और मिशनरी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने भीषण ठंड के चलते यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। अब ये विद्यालय 1 जनवरी 2025 को खुलेंगे।

 

मथुरा
मथुरा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध कक्षा आठ तक के विद्यालय 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 

कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को 31 दिसंबर यानी मंगलवार से 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। पिछले कई दिनों से शीतलहर कहर बरपा रही है। इसके चलते सामान्य दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है। ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। 

 

इसे देखते हुए अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने अपने आदेश में कहा है कि जो विद्यालय प्रशासन इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 SONU

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में ठंड ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक गिरने की संभावना है। 

 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले दिनों में खासकर सुबह और रात में कोहरा छाया रहेगा। नए साल की पूर्व संध्या पर कोहरा छाया रहेगा। सर्दी के इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों ने कहा है कि बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनाने और जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।