UP : दो सहेलियों को हुआ एक दूसरे से प्यार, एक ने प्यार में करवा लिया अपना जेंडर चेंज; अब करेंगी शादी!

प्यार यह नहीं देखता कि लड़का है या लड़की, यह तो बस हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बरेली में इन दो सहेलियों के साथ। दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया, अब दोनों ने एसडीएम कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है। 
 | 
LOVE
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां दो लड़कियों पर प्यार का जुनून इस कदर चढ़ा कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने की कसम खा ली। इतना ही नहीं एक लड़की ने अपना जेंडर बदलवाकर लड़का बन गई, यह बात दोनों लड़कियों के परिवार वालों को बहुत बुरी लगी और उन्होंने समझाया लेकिन दोनों की बात समझ में नहीं आई। फिर दोनों ने एसडीएम कोर्ट में शादी करने की अर्जी दे दी। जिसके बाद एसडीएम सदर ने मामले में कानूनी राय मांगी है।READ ALSO:-मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, सजा बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती....

 

दरअसल, बरेली और बदांयू की रहने वाली दोनों लड़कियां प्राइवेट जॉब करती हैं और आपस में सहेलियां थीं। फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई, इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और प्यार का जुनून इस कदर सिर चढ़कर बोला कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और जीने-मरने की कसम खा ली। फिर दूसरी लड़की अपना जेंडर बदलवाकर लड़का बन गई। जब इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो दोनों के परिजनों को इस बात का बुरा लगा और उन्होंने काफी समझाया, लेकिन दोनों लड़कियां नहीं समझीं और उन दोनों ने घर छोड़ दिया। 

 

एसडीएम ने अधिवक्ताओं से मांगी कानूनी राय 
जिसके बाद अब दोनों ने बरेली पहुंचकर सदर कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है और आवेदन में बताया है कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं। उधर, सदर एसडीएम प्रत्यूष पांडे ने इस पूरे मामले में सरकारी अधिवक्ताओं से कानूनी राय मांगी है और उसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। 

 

जेंडर चेंज करवाना इतना आसान नहीं 
ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई जेंडर परिवर्तन कराने आता है तो उसे जटिल चिकित्सा प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है, इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। अपना लिंग परिवर्तन कराने वाली लड़की को जटिल चिकित्सा प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा। इसके बाद वह लड़की से लड़का बन गयी और दोनों ने सदर कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया। 

 monika

इस तरह का मामला पहले भी आ चुका है
आपको बता दें कि बरेली में इस तरह का मामला पहले भी आ चुका है। जहां रेलवे में नौकरी करने वाले राजेश ने भी अपना लिंग परिवर्तन कराकर लड़के से लड़की बना और शादी कर ली। वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बरेली सदर के एसडीएम प्रत्यूष पांडे ने बताया कि आवेदन विशेष विवाह अधिनियम के तहत आता है और उसके मुताबिक अगर कोई अपनी शादी यहां पंजीकृत कराना चाहता है तो वह एसडीएम के यहां आवेदन दे सकता है। कार्यालय क्योंकि इस मामले में जेंडर परिवर्तन करवाने के बाद आवेदन आया है इसलिए कानूनी राय मांगी गई है क्योंकि पहली बार ऐसा मामला हमारे सामने आया है इसलिए हम जानना चाहते हैं कि इसमें कानूनी नियम क्या है और जो भी किया जाएगा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।