UP : ट्रेन में महिला यात्री पर TTE ने किया पेशाब, पहले यात्रियों ने की पिटाई, फिर हुआ गिरफ्तार और अब नौकरी से भी निकला गया
अकाल तख्त एक्सप्रेस में अपनी बर्थ पर सो रही महिला के सिर पर टीटीई मुन्ना कुमार ने पेशाब कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। अब उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया है।
Mar 14, 2023, 23:42 IST
| 
ट्रेन में महिला यात्री से पेशाब करने वाले टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है। आरोपी ट्रैवल टिकट एक्जामिनर (TTE) के खिलाफ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त कार्रवाई की है। यह घटना 13 मार्च को हुई थी, जब महिला अपने पति के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस (Train Number 12317) से बिहार के कऊल से पंजाब के अमृतसर जा रही थी। रास्ते में टीटीई मुन्ना कुमार ने एक महिला यात्री के सिर पर पेशाब कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने उसकी पिटाई कर दी।Read Also:-NEET UG 2023: उत्तर प्रदेश में खुलेंगे 13 और नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की नई 1300 सीटें....
तभी रेलवे पुलिस ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। अब वह न्यायिक हिरासत में है और उसे टीटीई के पद से भी हटा दिया गया है। यह ट्रेन अमृतसर से कोलकाता के बीच चलती है।
TTE who urinated on woman inside train sacked from position, arrested in Lucknow
— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/UnGkh8txvT#TTE #Lucknow #UrinationCase pic.twitter.com/uB1OC7c0df
टीटीई ने बर्थ पर सो रही महिला के ऊपर पेशाब कर दिया। इसके बाद वह उठकर रोने लगी। तभी उसके पति ने टीटीई को पकड़ लिया। इसके बाद बाकी यात्री भी उठ गए और जैसे ही उन्हें उसकी हरकत का पता चला तो उन्होंने उस को पकड़ पीट दिया। बताया जाता है कि वह काफी नशे में था।
इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया कि अमृतसर के राजेश अपनी पत्नी के साथ ए-1 कोच में सफर कर रहे थे। जब उसकी पत्नी सीट पर सो रही थी तो बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बताया कि टीटीई नशे में था। पति राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी से पता चला है कि मुन्ना बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है. उन्हें इस ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात भी नहीं किया गया था। मुन्ना कुमार नशे में था या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।
