NEET UG 2023: उत्तर प्रदेश में खुलेंगे 13 और नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की नई 1300 सीटें....

 Government Medical College in UP: उत्तर प्रदेश मेडिकल एजुकेशन काउंसिल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 13 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए 100-100 सीटें होंगी। 
 | 
MBBS
Medical College in UP: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली NEET UG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।  इस बीच मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए उत्तर प्रदेश से राहत की खबर सामने आई है।  उत्तर प्रदेश मेडिकल एजुकेशन काउंसिल की ओर से बताया गया है कि राज्य में 13 नए Medical College खुलने वाले हैं। ऐसे में MBBS Course में 1300 नई सीटें बढ़ने वाली है। ये कॉलेज सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएंगे। 

 

उत्तर प्रदेश मेडिकल एजुकेशन की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है। बता दें कि, राज्य में 13 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। हर कॉलेज में 100-100 सीटें होंगी। ऐसें में कुल 1300 नई सीटें मिलेंगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि 13 नए मेडिकल कॉलेजों का संचालन जल्द शुरू होगा। 

 

उत्तर प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेज


डिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेज थ्री में 13 जिलों के जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है. इसमें बिजनौर, , बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोण्डा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली शामिल हैं। 

 

बढ़ी MBBS की सीटें
उत्तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से MBBS की सीटें भी बढ़ी हैं। पहले उत्तर प्रदेश में कुल 3828 MBBS की सीटें थीं। नए मेडिकल कॉलेजों के बाद राज्य में एमबीबीएस की कुल 5128 सीटें हो जाएंगी। अभी राज्य में 35 मेडिकल कॉलेज है। अब 48 कॉलेज हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया इसी सत्र से शुरू हो जाएगी। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।