UP : यहां थूक वाली रोटी और हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा...फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर बोले मुख्यमंत्री योगी.....

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां हापुड़ का जूस और थूक वाली रोटी नहीं मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाकिया लहजा भी देखने को मिला। उन्होंने कहा, सांसद रवि किशन चाहें तो 200 से 300 लोगों को मुफ्त में खाना खिला सकते हैं। अब वह किसी तरह का बहाना नहीं बना पाएंगे।
 | 
YOGI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर के रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'फ्लोट' का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि यहां जो भी मिलेगा वह शुद्ध होगा। यहां हापुड़ का जूस और थूक वाली रोटी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय रामगढ़ताल मृत पड़ा था। हमारी सरकार ने सबसे पहले यहां क्रूज की सुविधा उपलब्ध कराई। अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ हो गया है। READ ALSO :-तीन दिन तक गुफा में फंसे रहे सैनिक, बाहर बर्फ की 4 फीट मोटी दिवार...रेस्क्यू की ये स्टोरी रोंगटे खड़े कर देगी....

 


फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी का मजाकिया लहजा भी देखने को मिला। मंच पर मौजूद सांसद रवि किशन शुक्ला को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जहां आप अपने परिवार के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे, अगर सांसद रवि किशन चाहें तो 200 से 300 लोगों को मुफ्त में खाना खिला सकते हैं। 

 


'अब सांसद महोदय किसी तरह का बहाना नहीं कर सकते' 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब सांसद महोदय किसी तरह का बहाना नहीं बना पाएंगे। उनका आवास भी बगल में ही है। अब यहां किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा। यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी। जो लोग बाहर काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, अब उनकी भी इच्छा होगी कि काश उन्हें भी अपने शहर में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल पातीं।

 KINATIC

तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ बैठ सकेंगे 150 लोग
रामगढ़ताल को गोरखपुर का मरीन ड्राइव कहा जाता है। यह क्षेत्र पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है। इस क्षेत्र में कई ब्रांडेड हॉस्पिटैलिटी प्रतिष्ठान आ चुके हैं। पर्यटकों को रामगढ़ताल में पानी पर तैरते 'फ्लोट' नाम के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात है। यह रेस्टोरेंट 9600 वर्ग फीट में बना है और तीन मंजिला है। यहां एक साथ 100 से 150 लोग बैठ सकते हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।