UP : स्कूल में बिरयानी लाने पर छात्र को बंधक बनाकर पीटा, प्रिंसिपल ने नाम काटा; मां से बोला-तुम्हारा बेटा आतंकवादी है
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छात्र स्कूल में बिरयानी लेकर आया। छात्र की मां ने स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Updated: Sep 6, 2024, 10:13 IST
|
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि प्रिंसिपल ने तीसरी क्लास के बच्चे को बिरयानी लाने पर स्टोर रूम में बंद कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। उसका नाम स्कूल से काट दिया। छात्र की मां शिकायत लेकर प्रिंसिपल अवनीश कुमार शर्मा के पास पहुंची थी। मां ने जब अपने लाडले बेटे का नाम काटने का कारण पूछा तो प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।READ ALSO:- मेरठ : चेकिंग करने गई बिजली कर्मचारियों की टीम को ईंट-पत्थर व डंडों से जमकर पीटा, जेई ने एक घर में छिपकर बचाई जान
A 3rd-grade Muslim student at Hilton School, Amroha, was unjustly confined & faced religious abuse by the principal.@drmerajhusain & @VAHIndia_ team met the family, assuring them of legal support.
— Mohd Shadab Khan (@ShadabKhanPost) September 5, 2024
We stand united with the child & his family against this blatant discrimination. https://t.co/LYQH17jbgF pic.twitter.com/rxmbj7jNIq
3 सदस्यीय कमेटी कर रही है जांच
मां का आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्चे को आतंकवादी कहा। प्रिंसिपल ने उसके बेटे पर स्कूल का मंदिर तोड़ने और बच्चों को इस्लाम धर्म कबूल कराने की बात कहने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के लिए बीएसए ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है। वहीं, मामला सामने आने के बाद मुस्लिम कमेटी पीड़ित परिवार के समर्थन में आ गई है। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की गई है।
मामला जोया रोड स्थित हिल्टन पब्लिक स्कूल में सामने आया है। बच्चा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। 7 साल का बच्चा कक्षा 3 में पढ़ता है। घटना बुधवार की है, जब बच्चा अपने टिफिन में बिरयानी लेकर आया था। लंच टाइम में जब बच्चा खाने लगा तो शिक्षकों ने विरोध किया। जिसके बाद मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा तो उन्होंने बच्चे को धमकाते हुए स्टोर रूम में बंद कर दिया।
बच्चे की मां का वीडियो हो रहा वायरल
आरोप है कि बच्चा रोता रहा, लेकिन किसी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। दोपहर होने पर ही बच्चे को बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया गया और प्रिंसिपल ने उसे दोबारा स्कूल न आने की चेतावनी दी। जिसके बाद बच्चे ने घर आकर पूरी बात अपनी मां को बताई।
आरोप है कि बच्चा रोता रहा, लेकिन किसी ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। दोपहर होने पर ही बच्चे को बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया गया और प्रिंसिपल ने उसे दोबारा स्कूल न आने की चेतावनी दी। जिसके बाद बच्चे ने घर आकर पूरी बात अपनी मां को बताई।
मां गुरुवार को शिकायत लेकर स्कूल पहुंची। प्रिंसिपल का आरोप है कि बच्चा हिंदू बच्चों को मीट खिलाता है। महिला ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उसे धमकाया कि वह यहां से चली जाए, नहीं तो वह गार्ड को बुला लेगा। महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।