मेरठ : चेकिंग करने गई बिजली कर्मचारियों की टीम को ईंट-पत्थर व डंडों से जमकर पीटा, जेई ने एक घर में छिपकर बचाई जान
मेरठ में बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में चेकिंग करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों की स्थानीय नागरिकों ने पिटाई कर दी। लोगों ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो अब सामने आया है।
Sep 5, 2024, 14:35 IST
|
बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने संविदा कर्मी को बंधक बनाकर ईंटों व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। एसडीओ व जेई ने मौके पर पहुंचकर मारपीट का वीडियो बनाया तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। READ ALSO:-एंबुलेंस में दुष्कर्म की कोशिश पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश, मुख्यमंत्री योगी पर कसा तंज, उप्र में कहीं कोई सरकार है क्या?
उन्होंने एक घर में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने नौ हमलावरों को हिरासत में लिया है।
#BREAKING - चेकिंग करने गई विधुत कर्मियों के साथ मारपीट,ऑनलाइन कंप्लेंनेट की सूचना पर गए थे विधुत कर्मचारी,भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद के प्रीतम वाली गली की घटना! @Uppolice @igrangemeerut @PVVNLHQ @pvvnlmeerut @MdPvvnl @Pvvnlmeerut1 pic.twitter.com/gIVdTJaNKe
— Sonu Chouhan (TV Journalist) MRT (@SonuJournalist9) September 4, 2024
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम बुधवार को घर-घर बिजली चेकिंग अभियान चलाने लिसाड़ी गेट के मोहल्ला दक्षिण इस्लामाबाद पहुंची। टीम में उपखंड अधिकारी संजय कुमार सिंह व अवर अभियंता विश्वनाथ प्रताप सिंह के अलावा संविदा कर्मी आकिल खां, सचिन, अयाज खां, शोयब खां व शाहिद शामिल थे।
मीटर चेकिंग के दौरान हमलावर हुए आरोपी
आरोप है कि मीटर चेकिंग के लिए टीम गयासुद्दीन पुत्र हाजी मोहम्मद इस्माइल के घर पहुंची तो अचानक कुछ लोग हमलावर हो गए। इन लोगों ने संविदा कर्मी आकिल खां के साथ मारपीट की और टीम पर पथराव किया। अवर अभियंता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जैसे ही मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उनका भी पीछा किया। किसी तरह अवर अभियंता ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि मीटर चेकिंग के लिए टीम गयासुद्दीन पुत्र हाजी मोहम्मद इस्माइल के घर पहुंची तो अचानक कुछ लोग हमलावर हो गए। इन लोगों ने संविदा कर्मी आकिल खां के साथ मारपीट की और टीम पर पथराव किया। अवर अभियंता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जैसे ही मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उनका भी पीछा किया। किसी तरह अवर अभियंता ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
दो संविदा कर्मी घायल
अवर अभियंता का आरोप है कि इसी बीच स्थानीय पार्षद शाहिद ने वीडियो बनाकर संविदा कर्मी अकील पर पैसे मांगने का दबाव बनाया। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पैसे मांगने की बात कबूल नहीं की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। मारपीट में अकील खान और दो अन्य संविदा कर्मी भी घायल हो गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। पुलिस ने अवर अभियंता की शिकायत और वीडियो फुटेज के जरिए नौ लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।
अवर अभियंता का आरोप है कि इसी बीच स्थानीय पार्षद शाहिद ने वीडियो बनाकर संविदा कर्मी अकील पर पैसे मांगने का दबाव बनाया। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पैसे मांगने की बात कबूल नहीं की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। मारपीट में अकील खान और दो अन्य संविदा कर्मी भी घायल हो गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। पुलिस ने अवर अभियंता की शिकायत और वीडियो फुटेज के जरिए नौ लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।
विद्युत विभाग की टीम लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चेकिंग के लिए गई थी। कुछ लोगों ने उन पर रंगदारी का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया है। अवर अभियंता की ओर से शिकायत मिली है, जिस पर केस दर्ज किया जा रहा है। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी