UP : भीषण गर्मी (Heat Wave) के चलते उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, अब इस तारीख को खुलेंगे सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश में सरकार ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। भीषण गर्मी और लू के चलते यह फैसला लिया गया है। सरकार का यह फैसला कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए है। सभी निजी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों को इस फैसले का पालन करना होगा।
 | 
SCHOOL
देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि दिल्ली और एनसीआर में लू के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। भीषण गर्मी के चलते अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। कक्षा एक से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। सभी निजी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है। अब यूपी में 28 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पहले सभी परिषदीय स्कूलों और मान्यता प्राप्त संस्थानों में 15 जून तक छुट्टियां घोषित की गई थीं।READ ALSO:-स्टंट का वीडियो : मौत के खेल का लाइव Video! चंद रुपयों के लिए लगाई थी शर्त, मौके पर ही चली गई युवक की जान

 


इसके बाद फिर से छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया। जिसके बाद ज्यादातर स्कूल 24 या 25 जून को खुलने वाले थे। लेकिन अब स्कूल एक जुलाई को ही खुल सकेंगे। क्योंकि 29 जून को शनिवार और 30 जून को रविवार है। जिसके चलते एक जुलाई से प्रभावी तौर पर स्कूल खुलेंगे। देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। हाल ही में मौसम विभाग की ओर से लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था।

 KINATIC

बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लिया गया फैसला
गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े, इसके लिए अब योगी सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। विशेषज्ञों ने बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था। लेकिन बारिश का गर्मी पर कोई असर नहीं दिखा है। जिसके चलते सरकार ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। अभी गर्मी के कारण लोग भी घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इस भीषण गर्मी में बाजारों में भी भीड़ कम है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।