स्टंट का वीडियो : मौत के खेल का लाइव Video! चंद रुपयों के लिए लगाई थी शर्त, मौके पर ही चली गई युवक की जान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर से स्टंट करना एक शख्स को महंगा पड़ गया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Jun 23, 2024, 20:30 IST
|
बहुत से लोग दोस्ती में लोग शर्त लगाते हैं। स्टंट करना हो या तेज गति से गाड़ी चलाना, ऊंचाई से कूदना हो या लंबी दूरी तक तैरना हो, लोग चुनौती स्वीकार करने और अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं डरते। लखनऊ के इटौंजा में भी दो लोगों के बीच शर्त लगी, इस शर्त को पूरा करने में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।Read also:-ये कैसा अथिति देवो भवः-विदेश से भारत घूमने आयी महिलाओं के लगा रहा था दाम, Video वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे, बोले-गिरफ्तार करो इसे
घटना 22 जून की है, दोपहर में खाली मैदान में लोगों की भीड़ जमा थी। नीरज और जोगेंद्र नाम के दो लोग अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे, उनके बीच 15 हजार की शर्त लगी थी। दोनों ने अपने ट्रैक्टर विपरीत दिशाओं में खड़े किए थे और दोनों ट्रैक्टरों को लोहे की जंजीर से बांधा हुआ था।
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर से स्टंट करना एक शख्स को महंगा पड़ गया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। pic.twitter.com/6rSw9w798p
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) June 23, 2024
शर्त यह थी कि किसका ट्रैक्टर किस ट्रैक्टर को खींचने में सफल होता है। रेस शुरू होते ही दोनों ने ट्रैक्टरों की रेस शुरू कर दी लेकिन जोगेंद्र के ट्रैक्टर ने झटके से नीरज के ट्रैक्टर को खींच लिया, जिससे वह हवा में खड़ा हो गया। जोगेंद्र ट्रैक्टर को खींचता रहा, इसलिए ट्रैक्टर नीरज के ऊपर पलट गया।
इसके बाद लोगों ने चिल्लाकर जोगेंद्र से ट्रैक्टर रोकने को कहा और नीरज का ट्रैक्टर सीधा करने की कोशिश की। नीरज ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह से कुचला गया और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। ग्रामीणों ने मिलकर ट्रैक्टर सीधा किया और नीरज को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि नीरज ट्रैक्टर स्टंट का शौकीन था और इससे पहले दो बार इसी तरह की शर्त जीत चुका था।
दूसरी तरफ पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि इलाके में जानलेवा स्टंट भी किए जा रहे हैं। पुलिस ने माना कि उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि स्टंट किए जा रहे हैं। वहीं डीसीपी का कहना है कि मामला संज्ञान में है, मामले की जांच की जा रही है, इस स्टंट पर सट्टा लगाने वाले लोगों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।